खास खबर

केंद्र सरकार कर रही देश को बर्बाद, गहलोत सरकार ने प्रदेश में रचा विकास का स्वर्णिम इतिहास: विधायक संयम लोढा

पंचायती राज चुनावो की तैयारियों में सिरोही ब्लॉक कोंग्रेस कमिटी की मीटिंग सम्पन्न

सिरोही, 07 अगस्त, हरीश दवे। विधायक संयम लोढा ने कहा कि कमरतोड महंगाई के लिये भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होने कहा कि विगत सात साल में 12 करोड लोग अपना रोजगार गवा चुके है।

लोढा यहां अजीत छात्रावास में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की पंचायत राज के चुनावों को लेकर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता के पैसे से बनी बैंक इन्श्योरेन्स कम्पनीयां सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोडियो के भाव पूंजीपतियो को बेच रहे है। इतना ही नही एयरपोर्ट अडानी ग्रुप को बेच दिये, रेल्वे स्टेशन बेच दिये, रेल गाडिया बेच दी। सुनिश्चित और षडयंत्र के तहत बी.एस.एन.एल. को खत्म किया जा रहा है। सरकारी नौकरीयां बचेगी ही नही तो नौजवान क्या करेंगे।

लोढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदार दिल से सिरोही क्षेत्र का विकास किया है।

राज्य सरकार की डीएमएफटी योजना के अन्तर्गत पुनावा से आमलारी 3 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 1 करोड 55 लाख रुपये स्वीकृत, रतनगढ़ से मेरमाण्डवाडा-पोसीतरा 1.50 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 62.50 लाख रुपये स्वीकृत, निमली नाडी (स्टेट हाईवे 38) से बरलुट गुडा चौराहा 1.30 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 65.50 लाख रुपये स्वीकृत, नवारा से जागेश्वरजी महादेव 1.25 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 50 लाख रुपये स्वीकृत, खाम्बल से सिन्दरथ 5 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 2 करोड 41 लाख रुपये स्वीकृत, खाम्बल से अणगौर 2.50 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 1 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत, मीरपुर से पीछवानजी महादेव मन्दिर 3.20 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 1 करोड 79 लाख रुपये स्वीकृत, सरतरा से बालदा 6 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 2 करोड 80 लाख रुपये स्वीकृत, दांतराई से आमलारी कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 3 करोड 5 लाख रुपये स्वीकृत, फुगनी से जिला सीमा जालोर 5 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 2 करोड 25 लाख रुपये स्वीकृत, हालीवाडा से जिला सीमा जालोर पकि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 1 करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत, सम्पर्क सडक सिन्दरथ खेतलाजी 1 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 15 लाख रुपये स्वीकृत, फलवदी से काकिन्द्रा 5.50 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 82.50 लाख रुपये स्वीकृत, नारादरा से मनोरा 6 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 2 करोड 85 लाख रुपये स्वीकृत, वेलांगरी हनुमानजी से वेलांगरी के बीच पुलीया निर्माण (सरूपगंज-कालन्द्री 30 कि.मी.) 95 लाख रुपये स्वीकृत, मण्डवाडा से करणेश्वर महादेव मन्दिर 2 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 60 लाख रुपये स्वीकृत, डोडुआ से पाडीव 4.50 कि.मी. डामरीकरण सडक निर्माण 2 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत, सनपुर से कालन्द्री डबल रोड डामरीकरण सडक निर्माण 12 करोड 80 लाख रुपये स्वीकृत, अम्बेडकर छात्रावास डोडुआ चारदीवारी निर्माण व अन्य कार्य 48 लाख रुपये स्वीकृत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरलूट चार दीवारी निर्माण कार्य 21.31 लाख रुपये स्वीकृत, राजकीय उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक 43 विद्यालयों में कक्षा कक्ष एवं अन्य कार्य के लिए 3 करोड 50 लाख रुपये स्वीकृत, बरलुट के सरकारी अस्पताल में मरम्मत कार्य 5.78 लाख रुपये स्वीकृत की है। विकास के नाम पर पूरे दमखम से चुनाव लडेगे और चुनाव जितेंगे।

बैठक में नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, हिम्मतभाई सुथार, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, दशरथसिंह नरूका, रेणु व्यास, पूर्व सरपंच रजनी मेघवाल, भगवतसिंह डोडूआ, जेसाराम मेघवाल, जब्बरसिंह तंवरी, खेताराम माली, गणतपसिंह वेलांगरी, पूर्व सरपंच डुंगाराम, पूर्व सरपंच जोगाराम, पाडीव सरपंच देशाराम, खीमसिंह मोहब्बतनगर, लक्ष्मण माली, देवाराम जामोतरा, तेजाराम मेघवाल, मनोज पुरोहित, जितेन्द्र ऐरन, पार्षद गोपीलाल, पार्षद मारूफ हुसैन, जसवंतसिंह जावाल, मोन्टु जावाल, दीपाराम, पदमाराम वाडेली, प्रकाश धवल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक मेघवाल, हबीब शेख, अभयसिंह धान्ता, नारायण सुथार, राजेन्द्र माली, पार्षद प्रकाश मेघवाल, पार्षद ईश्वरसिंहसिंह डाबी, पार्षद अनिल प्रजापत, मुस्ताक खान रामपुरा, छगनलाल, मुख्तियार खान, एडवोकेट कुलदीप रावल आदि उपस्थित थे।

Categories