खास खबर

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सिरोही कलेक्टर भगवती प्रसाद को ज्ञापन दिया

सिरोही, 06 अगस्त, हरीश दवे। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सिरोही कलेक्टर भगवती प्रसाद को ज्ञापन देकर शिक्षकों की खाद्य सुरक्षा सर्वे, वैक्सिनेशन जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से अविलम्ब हटाने की पुरजोर शब्दों में मांग की है ।

संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री गहलोत ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने के सख्त आदेश के बाद भी रेवदर में एसडीएम द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी खाद्य सुरक्षा सर्वे जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर शिक्षकों से बेगारी करवाई जा रही है और शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि पिछले कई दिनों से रेवदर ब्लॉक में शिक्षकों की ड्यूटी वैक्सिनेशन के कार्य में लगी हुई गई है और उन शिक्षकों को अभी तक वैक्सिनेशन ड्यूटी से एसडीएम द्वारा मुक्त नहीं किया गया है ।

इस समय स्कूलों में बच्चों के प्रवेश , छात्रवृत्ति फॉर्म , पाठ्यपुस्तक वितरण जैसे कई कार्य शिक्षकों को करना पड़ रहा है एवम स्माइल कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण के लिए शिक्षकों को बच्चों के घर घर जाकर पढ़ाना पड़ रहा है लेकिन रेवदर एसडीएम द्वारा शिक्षकों की डयूटी खाद्य सुरक्षा सर्वे एवम वैक्सिनेशन जैसे कई प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने से स्कूलों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं । वैसे भी रेवदर ब्लॉक स्कूलों में शिक्षकों की कमी है , इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग के स्माइल कार्यक्रम को फैल करने के लिए रेवदर के एसडीएम द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाई जा रही है ।

गहलोत ने जिला कलेक्टर से रेवदर ब्लॉक के एसडीएम द्वारा लगाई शिक्षकों की ड्यूटी खाद्य सुरक्षा सर्वे , वैक्सिनेशन आदि सभी प्रकार गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाने और विभिन्न विभागों के कार्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों को तुरंत उनके मूलपदस्थापन वाले स्कूल में भेजने के साथ सम्बंधित विभागों का कार्य सम्बंधित विभागों के कर्मचारियों से करवाने हेतु पाबंद करने की मांग की है । प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी, सिरोही उपशाखाध्यक्ष देवेश खत्री , धर्मेंद्र खत्री , रमेश परमार, गुरूदीन वर्मा, रघुनाथ मीणा उपस्थित थे ।

Categories