खास खबर

9 अगस्त 2021 को आदिवासी विशेषांक में प्रकाशित होगी आदिवासियत जानकारी, विशेषांक में आदिवासियों से जुडी विविध महत्वपूर्ण जानकारियों का होगा प्रकाशन

सिरोही। यूएनओ द्वारा घोषित दुनियाभर के आदिवासियों का मुख्य पर्व विश्व आदिवासी दिवस को हर साल 9 अगस्त को आदिवासी समुदाय के लोग अपने क्षैत्र में हर्साेत्साह के साथ हर साल 9 अगस्त को मनाते हैं। ऐसे में आदिवासियों के उत्थान, विकास के उद्गम को लेकर गौतम गंगा, समाचार पत्र द्वारा हर साल के भांति इस साल भी विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी विशेषांक 2021 का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसमें आदिवासियों से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रकाशित की जाएंगी। जिसमें गौतम गंगा, समाचार पत्र के पत्रकार एवं विशेषांक संयोजक रमेश मोरस ने बताया कि आदिवासी विशेषांक 2021 में मारवाड, गौडवाड, वांगड, ढूंढार व शेखावटी में निवासरत आदिवासी समुदाय से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे सामाजिक, रिती रिवाज, धार्मिक, आध्यात्मिक, शैणक्षिक एवं राजनैतिक पृष्ठभूमि से जुडे लेख आलेखों का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर आदिवासी समाज के व्यापारी ठेेकेदार, जनप्रतिनिधी, अधिकारी/कर्मचारी, बीमा एजेंट, समाजसेवी, भामाशाह विश्व आदिवासी दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं विज्ञापन देने को आगे आएं। उन्होंने बताया कि आदिवासी विशेषांक में विज्ञापन, लेख, आलेखों के प्रकाशन हेतु विशेषांक संयोजक मो. 8890990126 से सम्पर्क स्थापित करें।

Categories