स्वास्थ्य

पतंजलि योगपीठ व भारत विकास परिषद ने मनाया जड़ी बूटी दिवस

सिरोही, हरीश दवे | पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में आज पतंजलि चिकित्सालय सिरोही परिसर मैं जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया । भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सह जिला अध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद के सचिव नरेंद्र पाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आचार्य बालकृष्ण जीके जन्मदिन के अवसर पर इस दिन को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ गायत्री मंत्र महामृत्युंजय मंत्र तथा राष्ट्रगीत वंदे मातरम से किया गया । परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवीण खत्री द्वारा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन कराया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह झाला द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा भारती जोधपुर प्रांत के दायित्व धारी श्री चंपत मिस्त्री तथा वरिष्ठ शिक्षाविद पर्यावरण प्रेमी तथा समाजसेवी गणपत सिंह देवड़ा रहे ।

इस अवसर पर तुलसी के पौधों के साथ अन्य औषधीय पौधो का वृक्षारोपण कर आंवला, गिलोय, तुलसी, अजवाइन, अमलतास, मीठा नीम, हरसिंगार तथा अन्य औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया ।

पतंजलि चिकित्सालय की वैद्य डॉक्टर सुनंदा जैन द्वारा शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने एवं अन्य व्याधियों को दूर करने मैं घरेलू नुस्खे तथा औषधीय पौधों का महत्व बताया गया । अन्य वक्ताओं द्वारा भी पर्यावरण तथा वृक्षारोपण पर जोर देते हुए वर्तमान समय में औषधीय पौधे घर-घर लगाने आवश्यकता पर जोर दिया गया । पर्यावरण प्रेमी श्री राजेंद्र नरूका द्वारा इस अवसर पर जड़ी-बूटी दिवस का महत्व बताते हुए सभी का सामूहिक वीडियो बनाकर सभी अतिथियों के अनुभव के साथ पर्यावरण एवं औषधीय पौधों का महत्व जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया । इस अवसर पर गणपत सिंह जी देवड़ा तथा चंपत मिस्त्री द्वारा भी कोरोना कॉल के वर्तमान परिवेश में आयुर्वेदिक औषधियों से अपने शरीर को स्वस्थ रखने एवं ऊर्जा शक्ति बनाए रखने पर प्रकाश डाला गया ।

परिषद के सचिव नरेंद्र पाल सिंह द्वारा अपने अनुभव एवं पतंजलि चिकित्सालय से लाभ प्राप्त करने वाले सैकड़ों मरीजों के अनुभव के आधार पर बताया कि आयुर्वेद से जटिल से जटिल बीमारी का भी इलाज संभव है । जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पेट संबंधी व्याधियों, शारीरिक कमजोरी, कैंसर, थायराइड, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कई असाध्य बीमारियों का इलाज संभव है । पतंजलि द्वारा अपने चिकित्सालय पर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नियमित निशुल्क परामर्श की व्यवस्था की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में पतंजलि योग समिति सिरोही के जिला अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी झाला द्वारा जड़ी-बूटी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समस्त अतिथियों एवं सदस्यों का आभार ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्र गान से किया गया ।

कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्रा, दिलीप सिंह दीपक परिषद के को कोषाध्यक्ष शंकर लाल माली, स्काउट के सीईओ नरेंद्र खोरवाल, ओंकार सिंह उदावत, राजेंद्र सिंह राठौड़, विपिन अग्रवाल, अजय रावत, श्रवण सिंह राजपुरोहित, पर्यावरण प्रेमी देवीलाल , त्रिभुवन ओझा, चंद्रभान मोटवानी, जगदीश सिंह गुर्जर, अंबालाल माली, अथर्व राज सिंह सहित अन्य कई सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Categories