राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष पर कार्यक्रमों को लेकर वी.सी के माध्यम से जिला कलक्टर ने ली बैठक
सिरोही, 05 अगस्त, हरीश दवे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के आयोजन ( 09 अगस्त से 08 अक्टूबर तक ) के मध्य आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं समारोह आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में कलैक्ट्री परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हॉल में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उपखंड स्तरीय संबंधित अधिकारी व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यगण वीसी के माध्यम से जुडे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन से नई युवा पीढी को सिख मिले और वे इनके पद चिन्हों पर चलकर आगे बढे, इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्धारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहें है। जिला कलक्टर ने बताया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह, 20 से 26 अगस्त तक सद्भावना सप्ताह, 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सत्याग्रहण सप्ताह एवं 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। संबंधित अधिकारीगण इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर लें और अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निश्चित समय अवधि में कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरा-पूरा ध्यान रखते किए जाए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने महात्मा गांधी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष महात्मा गांधी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है पूर्व में भी कार्यक्रम हुए है, निर्धारित कार्यक्रमों कोे संबंधित विभागों द्वारा आयोजित करते हुए समिति के सदस्यगण एवं जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाए।
अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड ने बैठक का संचालन करते हुए विस्तार से बताया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक अगस्त क्रान्ति सप्ताह में हिन्द स्वराज अपनाओं सामाजिक सरोकार बढ़ाओं रैलिया एवं संगोष्ठियों का आयोजन, गांधी एवं अन्य महापुरूषों में संबंधित तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए श्रमदान शिविरों का आयोजन स्वायत्त शासन , ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
20 अगस्त से 26 अगस्त 2021 तक सद्भावना सप्ताह के अन्तर्गत नशा मुक्ति अभियान एवं सामाजिक, सरोकार सप्ताह कार्यक्रम, एक दिवसीय आत्मसुद्धि के लिए उपवास कार्यक्रम एवं विद्यालय स्तर पर अथवा संस्थाबार जिला स्तरीय गांधी भजन, एकल/सामुहिक गीत- गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल शिक्षा एवं कालेज शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सत्याग्रह सप्ताह में सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालयों में महात्मा गांधी के जीवन संबंधी घटनाओं पर आधारित लघु नाटिकाओं, कठपुतलि कार्यक्रम एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से गांधीजी एवं अन्य महापुरूषों की जीवनी पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन एवं गांधीजी ग्राम स्वराज्य एवं सपनों के भारत पर निबंध लेखन, सम्भाषण, चित्रकला, प्रतियोगिताओं का ब्लॉक एवं पंचायत समिति स्तर पर आयोजन स्कूल शिक्षा एवं कालेज शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर गांधी सप्ताह में गांधीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का ब्लॉक स्तर एवं पंचायत समिति स्तर अथवा विद्यालय स्तर पर आयोजन पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, स्वायत्त शासन, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक एवं जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई को नियुक्त किया गया है। बैठक में समिति के सदस्यों के भी सुझाव लिए गए।
इस बैठक में ब्लॉक सिरोही के सह संयोजक जयन्तीलाल माली , फिरोज खान, तवंरी के खेताराम व वागाराम एवं ब्लॉकों में सदस्यगण मौजूद थे।