खास खबर

प्रकाश प्रजापति को मिला "बहुप्रांतीय उत्कृष्ठ मानवीय सेवा-रत्न अवार्ड"

सिरोही, हरीश दवे | लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय के बहुप्रांत 3233 के विजयनगर में आयोजित बहुप्रान्तीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह  "अचीवर्स-2020-21" में प्रांत 3233 ई 2 से लायंस क्लब सिरोही के लायन प्रकाश प्रजापति को बहूप्रांत के विशिष्ट अवार्ड  "बहुप्रान्तीय उत्कृष्ठ मानवीय सेवा-रत्न अवार्ड"  से सम्मानित किया गया।  प्रजापति को यह अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि बहुप्रान्तीय अध्यक्ष जे पी अग्रवाल,निवर्तमान बहुप्रान्तीय अध्यक्ष अविनाश शर्मा, पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष अरविंद चतुर, गोविंद शर्मा की के आतिथ्य में मिला । इससे पूर्व  प्रजापति को लायंस क्लब के प्रान्तीय अधिवेशन में  प्रान्तीय सेवा रत्न, सम्भागीय अधिवेशनों में छः बार संभाग रत्न , सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष,  समेत इनके सेवा कार्यो हेतु जयपुर में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  द्वारा सम्मानित एवं  कई बार अन्य पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इसलिए मिला सम्मान:

प्रजापति को यह पुरस्कार उनकी ओर से हर समय पीड़ित मानव सेवा में निःस्वार्थ भाव से किये गए सेवा कार्यो सहित शव वाहिनी  एवं मोक्ष रथ का संचालन करने के साथ ईंधन का खर्चा स्वयं की जेब से वहन करते हुए, बिना ड्राइवर रख स्वयं शव वाहिनी एवं मोक्ष रथ को स्वयं ड्राइव कर सिरोही एवं आस पास के 35 किलोमीटर के दायरे में पिछले साढ़े 8 सालों में अभी तक कुल 830 शवो, मृतक शरीरो को उनके गंतव्य स्थान पर पहुचाने एवं लावारिश लाशो का विधि विधान से शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार करने समेत इस एक साल के कोरोना संक्रमणकाल में भी अपने जान की परवाह किये बगैर बेख़ौफ़ कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संदिग्ध , लॉवारिश लाशो सहित 249 शवो को एवं गत कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्राम्भिक मात्र 34 दिनों में 94 शवो को कोरोना गाइडलाइन अनुसारअंतिम संस्कार करवाने के साथ गंतव्य स्थान पर निशुल्क पहुचाया। साथ ही प्रजापाति के स्वयं द्वारा मरणोपरांत देहदान का संकल्प लेने एवं अस्पताल में बेसहारा मरीजो की सेवा ,रक्तदान सहित लायनवाद के इस सेवा कार्य की लिए हमेशा दिन रात 24 घंटे अपनी सेवा देने की लिए तत्पर रहने पर "बहुप्रान्तीय उत्कृष्ठ  मानवीय सेवा -अवार्ड" से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रान्तपाल डी इस चौधरी, पूर्णिमा खंडेलवाल, लायंस क्लब अंतरास्ट्रीय के बहुप्रांत 3233 के सभी प्रांतो के प्रान्तपाल, पदाधिकारी,सदस्यों सहित गणमान्य उपस्थित थे।

Categories