खास खबर

सिरोही जिले में घर-घर वृक्ष वितरण योजना जोरों पर, औषधीय पौधे दिए गए

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

घर-घर वृक्ष वितरण योजना के तहत पौधा वितरण का कार्य जोरों पर है। विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव ने बताया कि सिरोही जिले के घर-घर पौधा वितरण योजना के तहत जोधपुर डिस्कॉम को 51 औषधीय पौधे दिए गए। मिशन एनपीपी सेवा ट्रस्ट (नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट ) के माध्यम से प्राप्त 5100 पौधों का वितरण सिरोही नगर में तथा कार्यालयों में कर रहा है। इसके तहत कब तक 4500 पौधे वितरित किए जा चुके हैं।

राव ने वृक्ष प्रेमियों से अपील की है कि पौधा की आवश्यकता होने पर संस्था से संपर्क कर अपने घर एवं कार्यालय में लगाने के लिए निशुल्क पौधे ले जाए। राव ने वृक्षारोपण कर पौधों के संरक्षण व संवर्धन की अपील की।

मिशन के इस कार्य में मिशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवड़ा समाजसेवी भूपेश प्रजापति, गाइडर श्रीमती इंदिरा खत्री, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के विनोद कुमार, अरविंद प्रजापति, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी, जिला मंत्री सुरेश कुमार प्रजापत, जोधपुर डिस्काम अध्यक्ष मोहनलाल माली, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (महिला प्रकोष्ठ )की जिलाध्यक्ष सविता कुमारी गर्ग, वृक्ष प्रेमी देवीलाल ,वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता चव्हाण, एनएसएस प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग मिल रहा है ।

Categories