खास खबर

जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया विधिक सेवा प्राधिकरण ने

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सेशन जज विक्रांत गुप्ता व सीजेएम व न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बालिका विद्यालय में पौधरोपण कर किया शुभारम्भ।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत जिले में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जन-जागरूकता अभियान का आगाज 30 जुलाई को प्रातःकाल मे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही विक्रांत गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरोही में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डाॅ. सूर्यप्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिरोही राज कुमार चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिरोही सुधीर चौहान ,विद्यालय के पर्यावरण प्रेमी गोपालसिंह राव , वृक्षारोपण प्रभारी देवीलाल, भंवरसिंह राठौड़ ,इन्द्रा खत्री सहित स्टाफ सदस्यों द्वारा छायादार व फलदार पौधो का वृक्षारोपण किया गया।

व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव तथा प्राधिकरण के सचिव पारीक ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि हमारे पूर्वज हमारे लिए एक स्वच्छ, जीने के लिए अनुकूल वातावरण छोड गए है, लेकिन वर्तमान में बढ़ती आबादी के कारण प्राकृतिक संसाधनो पर दबाव बढ़ता जा रहा है । प्रत्येक व्यक्ति को हर मानसून में कम से कम 5 पौधे तो अवश्य लगाने चाहिए ताकि हम हमारी आने वाली पीढ़ियो को जीवनानुकुल शुद्ध वातावरण धरोहर के रूप दें जोकि वास्तव में उनका अधिकार भी है। पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य केवल वृक्षों का संरक्षण या वृक्षारोपण तक सीमिति नहीं है, इसके अन्तर्गत जल संरक्षण, कूडे-कचरे का सही प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वन्य जीव-जन्तुओ का संरक्षण एवं उन्हें जीवनानुकुल माहौल उपलब्ध कराना आदि को सम्मिलित करते हुए समस्त प्राणी जगत को स्वस्थ एवं प्राकृतिक जीवन के लिए अनुकूल वातावरण को बनाए रखना शामिल है। इसीलिए हमारे संविधान के भाग 4 क में अनुच्छेद 51क मौलिक कर्तव्यों के अन्तर्गत नागरिकों का यह दायित्व है कि वे ‘‘प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अन्तर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करे और उसका संवर्द्धन करे तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखे।’’ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री , पर्यावरण प्रेमी गोपालसिंह राव , गाइडर इन्द्रा खत्री , वृक्षारोपण प्रभारी देवीलाल , राजेन्द्र कोठारी , विधिक प्रभारी जया दवे का सहयोग उपस्थिति रही ।

Categories