खास खबर

कमल स्मृति मन्दिर में बही गुरु भक्ति की महिमा

सिरोही, हरीश दवे | निकटवर्ती बामनवाडजी तीर्थ स्थल पर "कमल स्मृति मन्दिर" में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कमल स्मृति मन्दिर की मुख्य संचालिका रमा बेन ने बताया कि कोरोना की दो लहरों के बाद आये गुरु पर्व पर भक्तो में अतिरेक उत्साह था प्रातः काल से ही गुरुभक्त दूर दराज प्रदेश के अलावा गुजरात ,महारास्ट्र,दक्षिण भारत से आने लगे थे। कमल स्मृति मन्दिर के ऊपरी खण्ड में विराजित गुरुवर कमल मुनि जी महाराज की मूर्ति की पूजा अर्चना कर भक्तो ने दर्शन लाभ लिया। गुरु पूर्णिमा के निमित्त आयोजन मन्दिर के ग्राउंड फ्लोर में बने विशाल प्रांगण में रखा गया।जहां गुरुवर की भव्य और दिव्य तस्वीर के समक्ष विराजित विद्वान पंडितों ने विभिन्न श्लोक,ऋचाओ,तथा वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण को सुगन्धित ओर भक्तिमय बना दिया।तस्वीर के सामने विशाल हाल में गुरु भक्तो के बैठने की व्यवस्था की गई थी। रमा बहिन ने बताया कि आगंतुक गुरु भक्तो से कुशल क्षेम पूछने पर ज्ञात हुआ कि कोरोना महामारी में गुरुकृपा के कारण भक्तो को कोई विशेष जन हानि नही हुई इसलिए भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा था।बाहर परिसर में भी दूर दूर तक भक्तो के बेठने की माकूल व्यवस्था की गई थी। विद्वान पंडितों ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया तथा शिष्यों के दायित्वों को भी प्रकाशित किया।सभी भक्तो को तिलक लगाकर ओर मौली बांध कर आशीर्वाद दिया। तथा आयोजन उपरांत महाप्रसादी का वितरण किया गया।

Categories