स्वास्थ्य

कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर घर-घर जाकर बातयेंगे जीवनरक्षक उपाय - सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार

नव नियुक्त कोरोना स्वास्थ्य सहायक को दिया प्रशिक्षण - डॉ राजेश कुमार

सिरोही- कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के तहत राज्य में कोरोना स्वास्थ्य सहायक का चयन किया गया। पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नव नियुक्त कोरोना स्वास्थ्य सहायक का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार व पिण्डवाड़ा ब्लॉक के बीसीएमओ डॉ. एस पी शर्मा ने स्वास्थ्य गतिविधियों व कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के बारे में प्रशिक्षण दिया।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के तहत कोरोना स्वास्थ्य सहायक के रूप में प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि वे जरूरत पड़ने पर नर्सों और डॉक्टरों की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना स्वास्थ्य सहायक जीवनरक्षक उपाय, घर पर प्राथमिक उपचार, कोविड-19 नमूना एकत्र करने का तरीका आदि इसी तरह के काम के लिए मूलभूत प्रशिक्षण दिया गया।

Categories