कृष्णा वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए सिरोही में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने विराट आक्रोश रेली के रूप में विरोध किया
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरू के नेतृव में आज झालरापाटन राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष कृष्णा वाल्मीकि की हत्या को लेकर जिला स्तरीय विराट रैली के रूप कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्टर को भारत सरकार ग्रहमंत्री व रास्ट्रपति व राजस्थान सरकार ज्ञापन दिया जिसमें हत्यारो को फांसी की सजा हो व वाल्मीकि के परिवार को 25 लाख आर्थिक सहायता सरकार देवे व राजस्थान सरकार व पुलिस प्रशासन से कहा कि असमाजिक तत्व जिहादियो पर अंकुश लगावे व अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल पुराने वाले रूप में आने पर मजूबर होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी आज कहि बहिने बलात्कारियों की शिकार हो रही है ,गो माता को प्रतिदिन हत्या व तस्करी की जा रही है उन ओर पाबन्दी लगावे व राजस्थान सरकार सेआग्रह है कि युवाओं को रोजगार मीले व हॉस्पिटल में गम्भीर इलाज की बीमारी फ्री होवे जिससे गरीब व्यक्ति को अच्छा इलाज मीले तथा सरकारी व स्कूल व महाविद्यालय में छात्राओं को फीस माफ की जाए क्योंकि कोविड19 में आर्थिक स्थिति कई परिवार टूट गए है
राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष हिमांशु राजपुरोहित व जिला अध्यक्ष कुल्दीप प्रजापति ,जिला मंत्री नरेश अग्रवाल, मंगल मीणा, विकास दवे ,जितेंद्र प्रजापत, ने आक्रोश रैली का नेतृव व विचार व्यक्त किये
इस आक्रोश महारैली में मुकेश सेन ,विजय सिह,अशोक घांची,जयदीप राजपुरोहित, शेल सिह राजपूत, शैतान सिह ,प्रवीण वाल्मीकि,गोपाल राजपुरोहित, गणेश प्रजापत,प्रदीप राजपुरोहित,कुल्दीप नागर, नरेश गर्ग,मुपाराम भील, उम्मेद सिंह सिसोदिया, भावेश आर्य,राजू देवासी, कुणाल कलावंत,हिरालाल, तुलसी सिरोड़की, अश्विन जेन,संजय पुरोहित, सवाराम ,लक्ष्मण मेगवाल,किशन देवासी,प्रकाश मेगवाल, गोविन्द सिह,जोधानाथ,पूर्णसिंह राजपूत, देवराज राणा,अजय रावत,गनेश देवासी समेत सकेडो राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
जिला मीडिया प्रमुख
मुकेश सेन