खास खबर

भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

सिरोही, हरीश दवे | भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रभारी के आह्वान पर भारत के लगभग 5000 तहसील में महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भारत के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले आदिवासियों की कला संस्कृति और अपनी पहचान को समाप्त करने के लिए एवं विकास के नाम पर जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने के लिए सरकार द्वारा हो रहे असंवैधानिक कुकृत्यों पर तत्काल रोक लगाकर सवैधानिक व्यवस्था के अनुसार अधिकार सुनिश्चित करने के लिए 24 सूत्रीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया तथा अलग से भील प्रदेश बनाने की माँग रखी गयी ।

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सिरोही जिले से 5 तहसीलों में भी ज्ञापन दिया गया । जिसमे शिवगंज तहसील से संयोजक महेंद्र कुमार, प्रभारी गणेश कुमार , नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में भारत मुक्ति मोर्चा, भील मुक्ति मोर्चा, भीम आर्मी एकता मिशन, अंबेडकर सेवा समिति, एकलव्य युवा संगठन ने जाहिर समर्थन दिया जिसमें ब्लॉक से महेंद्र कुमार भील केसरपुरा , मुपाराम भील भेव , नवीन कुमार भील केसरपुरा, मदनलाल , नारायण लाल आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Categories