खास खबर

सेविकाओं ने औषधीय पौधे लगाएं तथा वस्त्र वितरण किए

सिरोही, हरीश दवे | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के एनएसएस की सेविकाओं ने औषधीय पौधे लगाये तथा वस्त्र, खाद्य सामग्री भी वितरित की । प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं एनएसएस प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने बताया कि एनएसएस की 50 सेविकाओं के माध्यम से पिछड़ी बस्तियों में वस्त्र वितरण करवाया गया।

विद्यालय के व्यवस्था सहयोगी तथा विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव तथा वृक्षारोपण प्रभारी देवीलाल के सहयोग से एनएसएस की सेविकाओं ने विद्यालय परिसर में औषधीय पौधे एलोवेरा, नीम गिलोय ,तुलसी ,कालमेघ, पारिजात लगाए ।विद्यालय ने एक ही दिन में 300 औषधिय पौधों को चिन्तित स्थानों पर लगवाया ।विद्यालय की 50 सेविकाओं को 5 पौधे विद्यालय परिसर से बाहर अपनी पसंदीदा चिन्तित जगह पर लगाने के लिए लक्ष्य दिया ।

उनके संरक्षण व संवर्द्धन की जिम्मेदारी भी सौंपी ।सेविकाओं को पेड़ , पौधे , वन , जंगल की उपयोगिता गोपालसिंह राव ने बताते हुये पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेकानेक कार्य करने की नसीहत दी ।जैव पारिस्थितिक तंत्र को बचाना तथा पर्यावरण संरक्षण करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है। एनएसएस प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने सहयोग हेतु आभार जताया ।

Categories