खास खबर

राजस्थान में दलितों के विरुद्ध बेतहाशा बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

सिरोही, हरीश दवे | राजस्थान में दलितों के विरुद्ध बेतहाशा बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर 

भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के नेतृत्व में आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के मुखियातिथि एवं एसटी एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल व मगन मीणा की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन से पहले जिला कलेक्टर के बाहर कांग्रेस की निकम्मी सरकार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के पिछले ढाई वर्ष के शासनकाल में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढा  है अभी हाल ही में झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या गंगानगर में किशनलाल मोची पर जानलेवा हमला पाली में एक दलित युवक की सर कुचलने की घटना मांडलगढ़ में दलित युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने की घटना अलवर में दलित बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सहित प्रदेश के सभी इलाकों में दलितों पर अत्याचार की निर्मम घटनाएं सामने आ रही है

आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने बताया कि 

प्रदेश में घटित हो रही यह घटनाएं अनुसूचित जाति व जनजाति के मन में भय पैदा कर रही है प्रदेश में कानून से विश्वास खत्म हो रहा है और अपराधियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है

भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश मंत्री सुरेश सिन्धल ने बताया कि कांग्रेस के शासन में दलितों के विरुद्ध हो रही घटनाओं के 17521 मामले दर्ज हुए हैं केवल मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में लगभग 35 प्रतिशत वृद्धि हो गई है और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ होने वाले अपराधों के 4809 मामले दर्ज हुए हैं केवल मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में लगभग 58% की वृद्धि हुई है। 

भाजपा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष भंवर मेघवाल ने कहा कि उक्त घटनाओं पर तुरंत लगाम लगाकर पूर्व में हुई घटनाओं के दोषियों को शीघ्र दंड दिलवाए अन्यथा मजबूर होकर सड़क पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।

भाजपा जिलामीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस अवसर पर  पूर्व एसटी अध्यक्ष धनाराम मीणा,सरपंच सरमा राम गरासिया ,हसमुख मेघवाल,कैलाश मेघवाल कालन्द्री,कुंदनमल राठी शिवगज, संजय पार्षद,प्रवीण राठौर,शेषमल गर्ग,संजय परमार,राजेन्द्र कुमार,अभिषेक ,चम्मत  पार्षद आबूरोड ,चेयरमेन जितेंद्र कुमार,नारायण देवासी, सुरेश सगरवंशी,लोकेश खंडेलवाल,दीपाराम पुरोहित,महिपाल चारण, रणछोड़ गवारिया,सवाराम हीरागर, शंकर नाथ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories