खास खबर

गहलोत सातवीं बार बने प्रदेश मुख्य महामंत्री

सिरोही - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश सभाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा द्वारा घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में धर्मेंद्र गहलोत को सातवीं बार प्रदेश मुख्य महामंत्री बनाये जाने पर सैकड़ों शिक्षकों ने गहलोत की नियुक्ति पर धन्यवाद देकर खुशी जताई ।
संघ (प्रगतिशील) के महामंत्री डॉ हनवंत सिंह मेडतिया ने बताया कि सभाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा ने संगठन के विधान नियम 20 के उपनियम ख -(3) के अनुसार प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर नवीन कार्यकारणी के गठन की घोषणा की है जिसमें उपसभाध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत (राजसमंद) , कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा (भीलवाड़ा) , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम आचार्य (बीकानेर) एवम निहाल सिंह (हनुमानगढ़) , महामंत्री (मुख्यालय) रामबाबू सिंह (जयपुर) , महामंत्री डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया (सिरोही) , महामंत्री (मा.शि.बो.) , रामनारायण शास्त्री (अजमेर), कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा (जयपुर) , प्रदेश महिला मंत्री प्रीति गुर्जर (राजसमंद),सयुंक्त महामंत्री अनिल मईडा (बांसवाड़ा), अतिरिक्त महामंत्री सुधीर बोरा (प्रतापगढ़), सयुंक्त मंत्री ओमप्रकाश पंवार (बाड़मेर), सयुंक्त मंत्री रतनलाल जीनगर (जैसलमेर), सम्भागीय अध्यक्ष बालकृष्ण मीणा, अशोक कुमार द्विवेदी, जयकिशन पंचारिया, जगदीश प्रसाद सहारण, मुकेश शर्मा, लियाकत हुसैन अंसारी, सम्भागीय महामंत्री अनिल कुमार चाष्टा, मनोहर लाल सैनी, अशोक कुमार जीनगर,नरेन्द्र परिहार, अशोक वर्मा, महेश कुमार शर्मा को बनाये जाने पर संगठन के पदाधिकारियों ने और राज्य के समस्त जिलों के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर नई कार्यकारिणी पर आस्था जताई ।
नवनियुक्त मुख्य महामंत्री गहलोत ने शिक्षकों की सेवारत वेतन विसंगतियों और सेवा सुरक्षा के प्रति गम्भीर होकर कार्य करने की नसीहत दी है ।

Categories