खास खबर

540 लाशों को दिया कंधा तो जयपुर में मिला सम्मान

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया|

सिरोही ,

लायंस क्लब सिरोही से जुड़े लायन प्रकाश प्रजापति जो पिछले 20 वर्षो से सिरोही में रक्तदान सहित अन्य समाज सेवी कार्यो के साथ, अभी पिछले साढे 6 सालो में कुल 540 लाशो को निशुल्क स्वय द्वारा शव वाहिनी दरैव कर सिरोही एवं आस पास के 35 किलोमीटर के दायरे में उनके गंतव्य स्थान पर पहुचाने में दिन-रात 24 घन्टे अपनी यह निशुल्क सेवा देने एवं प्रशाशन द्वारा घोशीत लावारिश लाशो का स्वय ने शव यात्रा निकलकर विधिविधान से अंतिम सस्कार करने सहित अन्य समाजसेवी कार्यो हेतु

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तर पर आयोजित स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम राजस्थान सरकार द्वारा में सम्मानित किया|

कार्यक्रम में लायन्स क्लब से जुड़े प्रकाश प्रजापति को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने समाजसेवा के क्षेत्र में की गई प्रशंशनीय सेवायो के लिए सराहना स्वरुप हेतु प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया| एवं प्रजपाती को शाम को राज्यपाल श्री कल्याण सिंह एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्तिथि में आयोजित राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार समारोह (एटहोम कार्य्रक्रम) में शरीक किया |


इससे पूर्व प्रजापति को सिरोही प्रशाशन एवं जिला कलेक्टर द्वरा पूर्व में प्रजापति को 4 बार जिलास्तरीय स्वतन्त्रता एवं गणतंत्र दिवस कार्य्रक्रम में सम्मानित किया जा चूका है. साथ ही लायंस क्लब के संभागीय अधिवेसन में लगातार 4 बार लायंस क्लब के सम्भाग रत्न पुरस्कार से नवाजा जा चुका है |

Categories