राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 अन्तर्गत जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक आयोजित
सिरोही, 05 जुलाई। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 अन्तर्गत सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सम्पूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन करने के लिए और सतत प्रयास करना सुनिश्चित करें।
सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत अनुदान छूट, रोजगार सृजन अनुदान में छूट, विद्युत डयूटी में छूट, मण्डी टैक्स में छूट के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा चर्चा किए जाने के उपरांत 6 इकाईयों को योजनान्तर्गत परिलाभ स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया । इन इकाईयों में मुख्यतः खाद्य तेल एवं खल, मस्टर्ड रेपसीड ऑयल, पोलिश्ड ग्रेनाईट स्लेब्स एवं केमीकल व फार्मास्युटिकल ड्रग्स बनाने वाली इकाईयाॅ जिनमें कुल विनियोजन 8.52 करोड का हुआ है तथा 49 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है ।
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 52 औद्योगिक इकाईयों को 100 प्रतिशत स्टाम्प डयूटी में छूट दी गई है, जिसका समिति द्वारा अनुमोदन किया गया । जिसमें कुल 112.11 करोड का विनियोजन प्रस्तावित है ।
बैठक में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी हिन्दूसिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको कुलदीप दाधीच, राजस्थान वित्त निगम एस0के0उपाध्याय, कृषि उपज मंडी समिति सुमेरपुर के प्रतिनिधि सुरेश कुमार चैहान समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।