खास खबर

सिरोही गायत्री शक्ति पीठ ने 51 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण किए

सिरोही, हरीश दवे | अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर सिरोही गायत्री शक्ति पीठ ने ंलॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों व गरीब वर्ग के लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से शहर एवं आस पास के गांवो में 51 राशन किट जरूरतमन्द परिवारों को वितरित किए । गायत्री शक्ति पीठ के प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन लगने के बाद गरीब मजदूरों को खाने-पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा था वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन कमाकर खाने वाले परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ था ऐसे परिवारो को मदद करने के लिए गायत्री शक्ति पीठ ने सिरोही शहर व आस पास के गांवो में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवार का चयन कर उन्हें राशन किट वितरित किये। गायत्री परिवार के हरिश खण्डेलवाल ने बताया कि राजपुरा,तेलपुर डिंगार,कालका तपोवन,सारणेश्वर मंदिर के पीछे पहाड़ी पर निवास करने वाले दिव्यांग, विधवा, व आदिवासी इक्कावन परिवारों को राशन के पैकेट में,पांच किलो आटा, एक किलो गुड, एक किलो तेल, एक किलो दाल एक किलो नमक,200ग्राम मिर्च,,100 ग्राम धनिया,50 ग्राम हल्दी का वितरण किया गया। खण्डेलवाल ने बताया कि इन परिवारों को कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। किट वितरण कार्य में रतन पुरोहित संजय वर्मा हरीश खंडेलवाल रमेश मिस्त्री रमेश गोमतीवाल शैतान सिंह डाबी नगेन्द्रसिंह,भगवानदास,नरेन्द्र शर्मा श्रवण खंडेलवाल कन्हैया लाल पुरोहित श्रीमती रंजना बहन,श्रीमती इंदिरा खत्री श्रीमती हेमलता ने सहयोग किया वर्मा ने बताया कि इससे पूर्व अप्रेल मई माह में जिला अस्पताल में कोरोना रोगियों को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के फल उपलब्ध करवाये गये इसके साथ ही आयुर्वेद विभाग के साथ मिलकर पुरे शहर में 18 दिनों तक काढा वितरण भी किया गया।

Categories