खास खबर

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के नाम सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को सौंपा ज्ञापन

सिरोही, हरीश दवे | ॐ श्री गजानंद सेवा मंडल अध्यक्ष व पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा व अहिप जिला प्रभारी गो सेवक गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कार्यालय सिरोही पहुंचकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के नाम ज्ञापन सौंप पालड़ी एम के पास पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा की मांग दोहराई।

ज्ञापन में जिला कलेक्टर को गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि पालड़ी एम सहित आसपास नजदीकी क्षेत्र फोर लाइन पर वाहन की टक्कर से दर्जनों बार पशु व वन्य जीव दुर्घटनाग्रस्त होने से पशुओं के लिए एंबुलेंस की मांग की है ताकि उनको सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सके ज्ञापन में बताया कहीं सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मिलते हैं या फिर इलाज के अभाव में काल का ग्रास मिलते हैं घायल पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गत 2015 से पशु राहत वाहन मुहैया करवाने की मांग राज्य सरकार जिला प्रशासन टोल प्रशासन से की जा रही है पर आज दिन तक पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है पशु यदि समय पर गोशाला नहीं पहुंच पाते हैं तो वह सड़क पर ही अपने प्राण त्याग देते हैं और वह सड़क किनारे पड़े रहते हैं जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं डिवाइडर के बीच वनस्पति हरी हरी घास की वजह से पशुओं के साथ दुर्घटनाएं हो रही है प्रशासन को लोहे की जाली लगाकर डिवाइडर पर आने वाले पशुओं के लिए व्यवस्था करनी चाहिए सदस्य मंगल कुमार मीणा ने बताया घायलों पशुओं को सुरक्षित स्थान भेज ना जरूरी मानते हैं स्वयं किराए के वाहन के माध्यम से घायल गायों को पीपल फॉर एनिमल सिरोही पांजरा पोल परलाई जोधपुर नागौर गौशाला पहुंचाया जा रहा है यदि टोल प्रशासन के पास एक गाड़ी की व्यवस्था होती तो समय पर घायलों पशुओं को गौशाला या पशु चिकित्सालय लाकर इलाज उपचार करवाया जा सकता था लेकिन व्यवस्था ना होने के कारण गो भक्तों को दर-दर की ठोकरें खानी पड ती है वहीं सदस्य मीणा ने बताया कलेक्टर से मांग की गई है कि घायल बेजुबान पशुओं सुरक्षित स्थान पर भेज ने के लिए आप सिरोही जिले के तमाम गो भक्तों का मान रखते हुए जल्द से जल्द पशु राहत वाहन मुहैया करवाए और केंद्र सरकार को खत लिखकर राजस्थान के प्रत्येक टोल प्लाजा पर भी ऐसी सुविधा हो ताकि दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को समय पर गौशाला भेजा जा सके इस संबंध में मैंने पूर्व में भी मामले को अवगत करवाया गया है जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खून से खत लिखकर मामले से अवगत करवाया गया था गोपालन मंत्री पूर्व गोपालन मंत्री प्रभारी मंत्री पूर्व जिला कलेक्टर एसपी पुलिस थाना मैं भी इस संबंध में लिखित पत्र लिखा गया था पर अभी तक कोई सुविधा नहीं हो पाई है सिसोदिया ने कहा कि आप जल्द से जल्द पशुओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवाएं ताकि हमारी गौ माता सुरक्षित रह सके।

Categories