खास खबर

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ‘‘15 वें सांख्यिकी दिवस’’ पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

सिरोही, 29 जून।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रो. प्रशान्त चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस की स्मृति में ‘‘15 वें सांख्यिकी दिवस’’ कार्यशाला को विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी थीम ‘‘ एसडीजी-2 चुनौती को प्राप्त करना और कोविड-19 महामारी के संदर्भ में आगे बढाना‘‘ थी। इस अवसर पर राज्य के सांख्यिकी संवर्ग के अधिकारियों को आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में दिये गये विशिष्ट योगदान के उपलक्ष में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। जिसमें माउंट आबू के उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा को गोविन्दगढ़ जिला जयपुर में एसडीजी ( सतत् विकास लक्ष्य 2030) के पायलट प्राजेक्ट में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य स्तरीय (स्पेशल मेन्शन) अवार्ड द्वारा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक राजेश वर्माएवं सांख्यिकी संवर्ग के कर्मचारी/अधिकारी आदि ने निदेशालय द्वारा आयोजित विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेकर कार्यक्रम को गरीमा प्रदान की।

Categories