खास खबर

पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण के मुद्दे को लेकर ट्विटर पर ट्वीट अभियान की धमाल

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के आह्वान पर 26 जून को पुरानी पेंशन बहाल करवाने तथा निजीकरण के खिलाफ ट्विटर पर महा अभियान चलाया गया। आंदोलन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सरफराज हुसैन तथा राजस्थान के प्रदेश सचिव मनोज नालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महा अभियान में पूरे देश से केन्द्र तथा सभी राज्यों के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दिन भर मुद्दे को लेकर 3 ट्वीट लगातार टॉप ट्रेंड करते रहे । सर्वाधिक 15 लाख ट्वीट के साथ हेस्टैग "वी वांट ओल्ड पेंशन", 9 लाख ट्वीट के साथ हेजटेग "रीस्टोर ओल्ड पेंशन" तथा 8 लाख ट्वीट के साथ हेजटेग "प्राइवेटाइजेशन नो सॉल्यूशन" टॉप पर ट्रेंड करते रहे। ज्ञात रहे भारत सरकार ने 1 जनवरी 2004 से शेयर बाजार आधारित नई पेंशन योजना शुरू की थी जो कर्मचारियों के पैसे के साथ ही सरकार के पैसे भी शेयर बाजार में का खतरा है इतना ही नहीं नई पेंशन योजना में रिटायर हो रहे कर्मचारियों को 1000 से 3000 पेंशन मिल रही है। पूरे देश के 73 लाख कर्मचारी अब तक इस एन पी एस योजना के अंतर्गत आ चुके हैं राजस्थान के 5 लाख से अधिक कर्मचारी एनपीएस के अंतर्गत आते हैं पिछले साल 26 जून को भी #रीस्टोर ओल्ड पेंशन का ट्वीट चलाया था जिसमें 4 लाख 55 हजार ट्वीट के साथ ट्रेंड किया था। आज तो तीन हेस्टैग दिनभर ट्रेंड करते रहे। आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इसी प्रकार महामारी का दौर गुजरने के बाद धरातल पर पुरानी पेंशन और निजी करण के मुद्दे को लेकर संसद तथा विधानसभाओं से सड़क तक धरना तथा विरोध प्रदर्शन करके पुरानी पेंशन बहाल करवाई जाएगी तथा आम जनता को निजी करण के दंश से बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी महा आंदोलन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह फोगाट, प्रदेश संयोजक कोजाराम सियाग, प्रदेश महासचिव जगदीश यादव, प्रदेश सचिव मनोज नालिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकरण खिलेरी, संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी प्रकाश जांगिड़, डायर सहित संगठन के सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने ट्विटर अभियान में सक्रिय भाग लिया।

सिरोही जिला टीम के जिला सरंक्षक डॉ. उदयसिंह डिंगार, राव गोपालसिंह पोसालिया, जिला समन्वयक जीवतदान चारण, महामंत्री परेश गर्ग, सह समन्वयक संजय रैगर, सहसंयोजक श्रीकांत चुलेट, जिला सचिव नरेश परमार, सहसचिव मुकेश पुरोहित, रुस्तम खान, इंदरमल पुरोहित, केशव त्रिवेदी सहित जिले के विभिन्न विभागों व कैडर के सैकड़ों पीड़ित कर्मचारियों ने ट्विटर महा अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रदेश सचिव मनोज नालिया ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन में सहभागिता करने वाले सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Categories