खास खबर

पशु पक्षियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है- जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद

आर.के.ट्रस्ट के रमेश जैन, निवासी कालंद्री ने जन्म दिवस करीब 11 सौ गोवंश को हरा चारा गुड व फल खिलाकर मनाया।

कालन्द्री हरीश दवे | शुक्रवार को कालन्द्री कस्बे के पाडीव रोड पर उज्वला कृषि कुएं पर सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के मुख्य अतिथि मे गोपूजन कार्यक्रम का आयोजन आर.के.ट्रस्ट के रमेश पी.शाह के 60 वें जन्मदिन पर किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने गोपूजन कर गाय को गुड व फल खिलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान कालन्द्री पाडीव समेत आसपास के गांवो के करीब 11 सौ से ज्यादा गोवंश को हरा चारा के साथ साथ गुड व फल खिलाकर जन्मदिन मनाया।

इस अनूठे जन्मदिन समारोह मे करीब 11 टोली हरा चारा व दो गाड़ी फल जिसमे केला,ककडी,तरबूज व गुड शामिल है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने गौमाता समेत अन्य पशु पक्षियो की सेवा को पुण्य बताते हुए नेक कार्य के लिए शाह परिवार को बधाई दी। इस दौरान रमेश पी.शाह के साथ उज्ज्वला शाह, विनोद राठौड,अक्षय शाह,वरूण शाह, डाॅ.प्रिया जैन,सोनल आदि परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजसेवी दीपाराम पुरोहित,मोतीसिह राजपूत, चुनीलाल सुथार,सुरेश पाड़ीव,हिम्मत पुरोहित,चीनाराम प्रजापत,मोडाराम मेघवाल, अशोक मेघवाल,जितेंद्रसिंह दहिया,सुभाष पुरोहित,वरदीचंद माली,सुरेश जुगनू,विक्रम रावल,नरेश माली,रुपाराम देवासी,रमेश माली,आसुभाई देवासी आदी मौजूद रहे। इस दौरान पशुचिकित्सक डाॅ.सुन्दर जुगताप,डाॅ.अरूण खत्री,डाॅ.आदाराम दर्जी, बिहारीलाल अग्रवाल, प्रमोद, शैलेष डांगी,आदि ने सेवाए दी।

Categories