खास खबर

आन,बान ओर शान से फहराया तिरंगा,प्रभारी मंत्री ने ली सलामी

सिरोही

जिले में स्वाधीनता दिवस हर्ष, उमंग और उत्साह से मनाया गया इस मौके पर प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग ( स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेश, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली । 

इन्होंने किया मार्च पास्ट

मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल,राज.पुलिस, होमगार्ड्स, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्सएवंराज.बा.उ.मा.विद्यालय की गाईड दल, स्टूड में पुलिस कैडेट्स नवीन भवन सहित आदर्श विद्या मंदिर, अजीत सी.सै. स्कूल तथा इम्यानुअल मिशन स्कूल, सेंटपाॅल स्कूल, राउमावि (पुराना भवन) की टुकड़ियों ने भाग लिया।  इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चैधरी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

 

प्रभारी मंत्री ने किया सम्बोधित

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग ( स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेश, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि आज हमारा देश 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह मना रहा है। इस दिन ब्रिटीश सरकार द्धारा भारतीय विधायिकी को सम्प्रभुत्व प्रदान कर आजादी दी। यह दिवस देश के इतिहास में स्वर्णिय अक्षरों से लिखा गया है। इस आजादी को प्राप्त करने के लिए अनेक वीर जवानों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन न्यौछावर किया।

 

लोढा ने भी किया सम्बोधित

       सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने सर्व प्रथम अपने सम्बोधन में स्वाधीनता दिवस और रक्षा बंधन के पर्व की सभी जनों को बधाई दी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश हर दृष्टि से आगे की ओर हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर हो रहा है और अधिकाधिक आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए निरन्तर प्रयास जारी है। उन्होने कहा कि 560 रियासतों को बिना रक्त बहाए शामिल किया गया तथा देश के विद्यालयों में 12 करोड बालक-बालिकाओं को मीड डे मील मिल रहा है। यह एक बहुत बडी उपलब्धि है।

मताधिकार का प्रयोग करे-लोढा

उन्होंने कहा कि वर्तमान को सूचना का अधिकार का समय बताया और कहा कि हर नागरिक का यह अधिकार है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश- प्रदेश हित को ध्यान में रखते हुए अपने जन नायक का चयन करना चाहिए। जिससे की देश- प्रदेश उन्नति के मार्ग पर निरन्तर अग्रसर हों। उन्होंने अपने सम्बोधन में जिले में हुई घोषणा की जानकारी देते हुए कहा कि मेडीकल कालेज, टाउन हाॅल, स्टेडियम व शहीद स्मारक के लिए जिला कलक्टर द्धारा स्थान चिन्हित किया गया है। इन सभी घोषणओं को पूरा होते ही सिरोही जिला प्रदेश की मुख्य धारा से जुड सकेगा और इन सभी का लाभ आम जन को मिलेगा, जो कि सिरोही जिले के लिए बहुत बडी उपलब्धि होगी।   

उत्कृष्ट लोग हुए सम्मानित

 समारोह में प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग ( स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेश, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी ने उत्कृष्ट करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। सामुहिक व्यायाम पी.टी. प्रदर्शन में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिये प्रथम स्थान राविमावि  बाल मंदिर सिरोही,  द्धितीय स्थान इम्मानुअल मिशन स्कूल सिरोही व तृतीय स्थान रामावि विवेकानंद ( सर.के.एम. विद्यालय सिरोही तथा परेड के लिए प्रथम स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही के सीनियर डीवीजन एनसीसी, द्धितीय स्थान पर एसपीसी नवीन भवन स्कूल एवं तृतीय स्थान ईमानुअल मिशन स्काउट सिरोही  दल को सम्मानित किया  गया। 

 

समारोह में रहे मौजूद

कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी , पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ,उप वन सरंक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथूसिंह राठौड , शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, सिरोही प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कुंवर, पूर्व विधायक श्रीमती गंगा बेन गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, नगर परिषद सभापतिधनपतसिंह , ,एस.डी.एम. हंसमुख कुमार , तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

 

समारोह में मंच का संचालन
-कार्तिकेय शर्मा, दिलीप शर्मा व अंजली माली के द्धारा किया गया।  

Categories