खास खबर

राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह सिरोही में जिलें के विभिन्न न्यायाधीशों ने किया वृक्षारोपण

सिरोही जिला एवं सत्र न्यायधीश विक्रांत गुप्ता राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया।

न्यायाधीश महोदय ने गृह में आवासीत बालकों से वार्ता की उपस्थित सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग श्री राजेन्द्र कुमार पुरोहित को सफाई बनाए रखने एवं कोविड-19 के तहत प्रदान निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण पश्चात् राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल अधिकारिता विभाग सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में वृक्षारोपण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में पधारें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वमिता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राज कुमार चैहान, प्रिसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड महेन्द्र प्रताप भाटी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर चैहान एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश पीयूष मेडतीया का बाल कल्याण समिति एवं विभाग के कर्मचरियों ने साफा पोशी एवं पुष्प भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृक्षों के जीवन में महत्व बताते हुए प्रतिव्यक्ति वृक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए वृक्षों की देखभाल करने को कहाॅ। कार्यक्रम में गृह के परिसर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने मंच का संचालन किया । इस अवसर पर बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष रतन बाफना, एवं सदस्य शशीकला मरडिया, प्रताप सिंह नून, उमाराम रेबारी, प्रकाश माली, संरक्षण अधिकारी कन्हैया लाल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार, वसीम खान, प्रिंस सिंह, रमेश, दिलीप धवल, गोविन्द सिंह, भानाराम, महेन्द्र, देवेन्द्र, सविता, एवं विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Categories