खास खबर

नर सेवा नारायण सेवा, कालन्द्री जैन संघ ने जरूरतमंद परिवारो को रोजमर्रा की वस्तुओं के किट किये वितरित: भरत संघवी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | कालन्द्री ग्राम पंचायत क्षेत्र में जैन धर्म के मूल सिद्धांत "जियो ओर जीने दो" गुरु भगवन्तों के संदेश को चरितार्थ व उनकी प्रेरणा से गांव में कोरोना महामारी के चलते जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है उनको श्री जैन संघ,कालन्द्री की तरफ से एक राशन किट मुहैया कराया गया है। जिसकी पहली खेप में 251 किट तैयार किये गए है। इस कीट मे मुख्यतः चावल, तेल, दाल-2, साबुन, शक़्कर, चाय, बिस्किट,टोस्ट, गुड़, फूदी, मिर्च धनिया हल्दी,साबुन समेत रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल है । एक किट का वजन अनुमानतः साढ़े ग्यारह किलो है गांव में जरूरत मन्दो को 150 के लगभग कीटो का वितरण किया गया। इस अवसर पर जैन समाज कालन्द्री के अध्यक्ष भरत संघवी,कांतिलाल पटनी, गौसेवक मोती सिंह राजपूत,किशन, भूरा राम मेघवाल वितरण के समय मौजूद रहे ओर किट वितरण कर कमजोर परिवारो को सबलता दी।और कालन्द्री में अन्य जरूरतमंद परिवारो के नाम चिन्हित कर आगामी समय मे उन्हें भी किट वितरित किये जायेंगे।

कालन्द्री जैन संघ के अध्यक्ष भरत संघवी ने इस अवसर पर कहा कि में जैन समाज को साधुवाद देता हूँ जो हर वक्त किसी भी रास्ट्रीय आपदा या गाव में किसी भी संकट की घड़ी में मुश्किल समय मे सदैव गाँव वासियो साथ खड़ा रहता है जिसके लिए जैन को आभार। कालन्द्री जैन संघ के अध्यक्ष भरत संघवी में अपने घर परिवार, गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने के आव्हान के साथ मास्क को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बना सोसक डिस्टनसिंग का पालन करने व बिना वजह घर से बाहर नही निकलने व कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की।

Categories