कोरोनावायरस

राजस्थान फाउण्डेशन से सिरोही जिले को मिले 60 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने बडी संख्या में लोगो को संक्रमित किया। जिले में रोगियांे की संख्या में प्रतिदिन 10 प्रतिशत की वृद्वि एवं संक्रमित मरीजों की आॅक्सीजन पर निर्भरता प्रतिदिन बढने से जिले में आॅक्सीजन सिलेण्डर की माॅग बहुत बढ गई। ऐसे में राजस्थान फाउण्डेशन के द्वारा 60 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का सहयोग मरीजों के लिए संजीवनी बन कर आया है। राजस्थान फाउण्डेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव के द्वारा जिले को 60 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाए गए है। जिन्हे जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिले के विभिन्न अस्पतालों में इंस्टाल किया गया है। जिन मरीजों का आॅक्सीजन लेवल माईल्ड है ऐसे मरीजों को आॅक्सीजन सिलेण्डर के स्थान पर आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर शिफ्ट किया गया है। जिसमें न केवल आॅक्सीजन सिलेण्डर पर निर्भरता कम हुई है वरन स्थानीय स्तर पर ही आॅक्सीजन की उपलब्धता संभव हो पा रही है। जिले के सिरोही जिला अस्पताल को 18, सीएससी शिवगंज को 14 एवं सिलिकोसिस से सर्वाधिक पीडित पिण्डवाडा सीएससी को 18 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाए गए है। 10 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं कोविड-19 नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई द्वारा प्राप्त किये गए।

Categories