विधायक संयम लोढा देखने पहुंचे शिशु वार्ड, शिशु वार्ड की क्षमता 20 से बढाकर 40 करने को कहां
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
विधायक संयम लोढा ने किये विधायक कोष से डेढ करोड रूपये स्वीकृत
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | विशेषज्ञो द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के अधिक खतरनाक होने की आशंका व्यक्त करने के मध्यनजर विधायक संयम लोढा ने जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड की व्यवस्था देखी। राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत ऑक्सिजन उत्पादन प्लांट शिशु वार्ड के समीप लगाया जाएगा जबकि भामाशाह द्वारा लगाया जाने वाला प्लांट मुख्य चिकित्सालय में लगाया जाएगा। लोढा ने एमसीएच वार्ड में 50 बिस्तर के लिये तैयार किये गये गैस पाईप लाईन सिस्टम को एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिये। इसे गत साल तैयार किया गया है। शिशु वार्ड की क्षमता 20 से बढाकर 40 करने को कहां। विभिन्न उपकरणों, मशीनों, निर्माण कार्यो के लिए विधायक कोष से डेढ करोड रूपये स्वीकृत किये। इससे पूर्व लोढा ने 18 से 45 वर्ष के युवाओं को नि:शुल्क वैक्सीन लगाने के लिए तीन करोड रूपये स्वीकृत किये है। संस्थान के एमटीसी वार्ड व शिशु वार्ड के बीच टीन शेड का निर्माण किया जाएगा। शिशु वार्ड की मरम्मत, रंगरोगन, बाथरूम निर्माण व नये एसी लगाये जायेंगे। लोढा ने चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्वार्थ महाजन से फोन पर बातचीत कर कहां कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जिन जिन उपकरणों व सामग्री की मांग की गई है उसकी शीघ्र पूर्ति करने को कहां।
लोढा ने जिला चिकित्सालय सिरोही एवं शिवगंज में 24 लाख रूपये की दो फुली ऑटोमैटिक, बायोकैमेस्ट्री एनालाईजर स्वीकृत किये है। अभी लोगो को सीआरपी व डी डाइमर की वैल्यू जांच कराने के लिए प्राईवेट लैब में जाना पड रहा है। इसी तरह सिरोही, शिवगंज, कालंद्री एवं जावाल के चिकित्सालय में एक-एक सीबीसी, पैथ सेल काउंटर 24 लाख रूपये के स्वीकृत किये। इसी तरह जिला चिकित्सालय सिरोही में 10 लाख रूपये की एक इको मशीन स्वीकृत की है।
लोढा ने सिरोही, शिवगंज व कालंद्री के चिकित्सालय में 20 लाख रूपये के 18 मल्टीपेरा मॉनीटर स्वीकृत किये है। जिला चिकित्सालय में 5 ईसीजी मशीन के लिए तीन लाख रूपये स्वीकृत किये है। 36 संक्शन इलेक्ट्रीक मशीन स्वीकृत की है जिसमें से सिरोही में 10, शिवगंज में 15, कालंद्री में 10 व जावाल में 1 प्रदान की जाएगी इस पर 3 लाख 60 हजार रूपये खर्च होंगे।
विधायक संयम लोढा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में डिस्पॉजल ग्राउन 500, नेबुलाईजर मास्क 200, नेबुलाईजर मशीन 10, संक्शन मशीन 10, बीआई पेच मशीन 6, बीपी इंस्टूमेन्ट डीजीटल 20, ओ टू रेगुलेटर विथ फ्लो मीटर 100, ऑटो प्ले होरीजेन्टल डब्ल ड्रम लार्ज साईज 1, ऑक्सीजन कांन्सेन्ट्रेटर 5, फेस मास्क कीट 20, एयर कंडीशनर 5, वेटिंग मशीन इच टू 4, अम्बू बैग 10, कार्डिक बेड 3, संक्शन कैथिटर 200, बेड साइड स्टूल 40, बेड साईड लॉकर 40, डीजिटल वॉच विथ रूम ट्रेम्प्रेचर 2, आईबी स्टेंड 50, एयर पूरीफियर 3, फ्लाई किलर मशीन 6, वीन वियर 5, क्रेश कार ट्रोली 3, फूली ऑटोमैटिक बायोकेमेस्ट्री एनीलाईजर 1, डी डाईमर कीट 2000, सीआरपी कीट 5000, स्टॉप वॉच 2 पीस पर विधायक कोष से 25 लाख रूपये स्वीकृत किये।
विधायक संयम लोढा ने नगर परिषद् आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी को मौके पर बुलाया और चिकित्सालय परिसर में उगे सभी कांटे व बबूल साफ करने के निर्देश दिये। इसी तरह सुरक्षा अधिकारी को बुलाया एवं चिकित्सालय परिसर से सांड, आवारा पशुओं को बाहर निकालने के निर्देश दिये।
लोढा ने ली भर्ती शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी- विधायक संयम लोढा ने शिशु वार्ड में पहुंचकर शिशु वार्ड में भर्ती सभी बच्चो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सभी बच्चो की रिपोर्ट देखी। एक 9 माह के बच्चें के डि डाईमर ज्यादा आने का देखने के बाद कोविड सेम्पल अभी तक नही लिये जाने पर नाराजगी प्रकट की। शिशु वार्ड में एयन कंडीशन बंद पाये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की एवं विधायक कोटे से नयी एयन कंडीशनर स्वीकृत किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ निहाल सिंह को निर्देश दिये कि जितने भी एयर कंडीशनर व पंखे खराब पडे है उन सभी को शीघ्र बदलवाये।