खास खबर

शिक्षकों को सुरक्षा एवं सुविधा की मांग

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट किशन माली

पिंडवाड़ा राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार ने राज्य के मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री एवं शिक्षा मंत्री को अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित कर शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी के दौरान सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करने की मांग की है। डॉ० डिंगार ने ज्ञापन में मांग की है कि कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों एवं समस्त कार्मिकों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा अनिवार्यत: दिया जाकर उन्हें तदनुसार सुरक्षा एवं सुविधा दी जानी चाहिए । उन्होंने बताया कि बिना वैक्सीनेशन के बिना सुरक्षा उपकरणों के एवं बिना प्रशिक्षण के प्रशासन द्वारा शिक्षकों को कोरोना की जंग में सर्वे कार्य ,क्वॉरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन केंद्र ,निगरानी समिति ,वैक्सीनेशन सहायक इत्यादि के रूप में लगातार ड्यूटी पर लगाया जा रहा है, अर्थात वे सीधे ही संपर्क में होने से कोरोना वॉरियर्स है ।जबकि इनमें से अभी भी हजारों अध्यापकों के वेक्सीनेशन नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिना वैक्सीनेशन ,बिना उचित सुरक्षा किट.एवं उपकरणों तथा बिना प्रशिक्षण के कोरोना की जंग में शिक्षकों को उतारने का संगठन विरोध करता है ।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि स्कूलों में जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं ,वहां पर शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है इससे भी उनके संक्रमण का पूरा खतरा है । उन्होंने स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध जताया।उन्होंने शिक्षकों को कोरोना वारयर्स के रूप में समस्त सुरक्षा, प्रशिक्षण एवं सुविधा देने की मांग की है,तथा कोरोना महामारी से दिवगंत समस्त शिक्षको एवं कार्मिको के परिजनों को तत्काल न्याय एवं राजकीय राहत प्रदान करने की मांग की है,,अन्यथा की स्थिति में प्रदेश भर में विरोध की चेतावनी भी दी ।।

Categories