खास खबर

लोढ़ा का धरना प्रदर्शन 17 को

सिरोही।


राष्ट्रीय राजमार्ग62 पर स्थित उथमन गांव के निकट टोल नाके पर व्याप्त समस्या के निस्तारण के लिए आज सुबह 10 बजे अग्रवाल धर्मसाला सिरोही में बैठक विधायक संयम लोढ़ा के आतिथ्य में रखी गई इस बैठक में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे


बैठक में विधायक संयम लोढ़ा द्वारा उथमण टोल नाके और एनएच 62 के सिरोही शिवगंज सेक्शन में व्याप्त समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाना rj24 के निजी वाहनों को एक रुपए प्रति माह की दर पर फास्टट्रैक मुहेया करवाने और मनमानी तरीके से स्थानीय निजी वाहनों के स्मार्ट कार्ड बंद करने के टोल कर्मियों गुंडागर्दी कर्मचारियों द्वारा दूर व्यवहार की हरकत पर अंकुश लगाने टोल प्लाजा पर सर्विस रोड की सुविधा उपलब्ध करवाने एंबुलेंस विशेष लाइन की व्यवस्था करवाने सहित हाईवे पर बैरिकेड नहीं होने से जानवर सड़क पर आ जाते हैं


विधायक द्वारा कहा गया कि पूर्व में भी में एसपी महोदय और कलेक्टर महोदय से मिल चुका हूं और इसका अभी तक किसी प्रकार का समाधान नहीं हुआ इस समाधान को लेकर अब सब एकजुट होकर सबको गांव गांव में यह सूचना देनी है और 17 तारीख को अधिक संख्या में उथमण टोल प्लाजा पर आने का कहा। समस्या का समाधान करना है और जिस टनल का उपयोग सिरोही वासी नहीं करते हैं उसका टोल नहीं चुकाया जाएगा इस धरना प्रदर्शन में टैक्सी यूनियन कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है और सभी 17 तारीख को सुबह अधिक से अधिक संख्या में वहां पर आएंगे 

Categories