कोरोनावायरस

स्वामिनारायण संस्था व डिवाइन स्टोन पिण्डवाडा द्वारा 10 आक्सीजन कन्सट्रेटर एव 50 आॅक्सीमीटर भेंट किए

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट पिंडवाड़ा/किशन माली

जिला प्रशासन तथा श्रम विभाग के संयुक्त प्रयास पर बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था व डिवाइन स्टोन पिण्डवाडा द्वारा 10 आक्सीजन कन्सट्रेटर व 50 आॅक्सीमीटर सिरोही जिले के लिये कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित पीडितों की सहायतार्थ हेतु चिकित्सालयो देने के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद को सुपुर्द किए।

बीएपीएस संस्था द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान सरकार की योजना ‘‘कोई भी भूखा ना सोये‘‘ के तहत 500 राशन कीट का वितरण किया जा रहा है। केवल सिरोही जिले में ही नहीं बल्कि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर में भी ये बीएपीएस स्वमिनारायण संस्था ने खुब सहयोग दिया है।

बीएपीएस स्वामिनाराण संस्था एक ऐसी सेवाभावी संस्था है जो हर प्राकृतिक आपदा के समय आमजन की सेवा हेतु तत्पर रहती हैं। संस्था ने ब्रिटेन और अबुधाबी से भी 450 टन जितना आक्सीजन भारत में मंगवाया है। गुजरात और मुबंई में भी कई कोविड हाॅस्पिटल खडे किये है।

Categories