खास खबर

लायंन्स क्लब पिंडवाड़ा द्वारा दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें आमजन हेतु उपलब्ध

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट किशन माली पिंडवाड़ा

पिंडवाड़ा, 14 मई | लायंन्स क्लब पिंडवाड़ा द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी वेव की भयावय स्थितियों जिसमें आक्सीजन गैस के सिलेंडर की कमी व गैस की रीफिलिंग की किल्लत से कोरोना मरीजो को बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरना पड रहा है। इस समस्या से पिंडवाड़ा क्षेत्र में निदान हेतु अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंन्स क्लब इंटरनेशनल के सदस्यो ने आगे आकर दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनों को आमजन हेतु उपलब्ध करवाया ।

क्लब अध्यक्ष लायन महेश दान चारण के अनुसार कोविड मरीजों में ऑक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति हेतु लायन साथी लायन नरेश लोहार एवं उनके भाई रोहित लोहार ने अपने पिताजी स्वर्गीय एमजेएफ लायन मंछाराम जी लोहार की पुण्य स्मृति में दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनों को आमजन की सहायता हेतु क्लब को भेंट किया । जिनका कोरोना मरीज जो होम आइसोलेट है व उन्हें आक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें निःशुल्क उपयोग हेतु लायंन्स क्लब द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी ।

उक्त दोनों आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनों को आज पिण्डवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपखंड अधिकारी हरी सिंह देवल व कोविड प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कश्यप जानी के द्वारा सुभारम्भ करवाया गया । इस मौके पर उपखंड अधिकारी द्वारा लायंन्स क्लब पिण्डवाड़ा के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकार की सेवागतिविधियो की प्रशंसा की एवं बाकी स्वयंसेवी संगठनों से भी आह्वान किया की वे भी इस विकट परिस्थितियों में आगे आकर आमजन की सहायता करावें ।इस अवसर पर लायंन्स क्लब के पदाधिकारी अध्यक्ष महेश दान चारण ,ज़ोन चेयरपर्सन लायन हनीष रावल ,सचिव लायन भरत पाल बेंदा , कोषाध्यक्ष लायन नरेंद्र मेहता व भामाशाह परिवार के नरेश लोहार व रोहित लोहार उपस्थित रहे ।

Categories