कोई भी मरीज आवे जिला मुख्यालय पर मिले चिकित्सकीय सुविधा: विधायक लोढा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
जिला अस्पताल में कोविड व्यवस्थाओं का अवलोकन कर तहसीलदार, सीएमएचओ व चिकित्सको को दिए आवश्यक निर्देश।
कोई भी मरीज आवे जिला मुख्यालय पर मिले चिकित्सकीय सुविधा : विधायक लोढा।
सिरोही | विधायक संयम लोढा ने सिरोही जिला चिकित्सालय में कोविड व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और कोरोना संक्रमण के तीव्र प्रभाव को देखते हुए तीव्र स्तरीय व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके साथ ही कोविड सैम्पलिंग की व्यवस्था पुराना भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करने को कहा। सैम्पलिंग के लिए काउंटर एक से बढ़ाकर दो करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अगले सप्ताह तक वेंटीलेटर सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके लिए एजीबी मशीन लगाने का आदेश आज जारी कर दिया जाएगा। डीजिटल एक्स-रे मशीन की सेवा अगले सप्ताह में मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगी।
लोढा ने काॅलेज भवन में आक्सीजन सपोर्ट वाले 100 बैड शुरू करने को कहा। उन्होंने हाॅल व कमरों का मौका भी देखा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड़ व तहसीलदार नीरज कुमारी से दोनों काॅलेज परिसर का अवलोकन कर सही टाॅयलेट वाले हाॅल एवं कमरों का चयन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक भी मरीज बिना ईलाज अस्पताल से नहीं लौटना चाहिए। जिन कोरोना मरीजों को आक्सीजन की जरूरत नहीं है, उन्हें खंडेलवाल छात्रावास के कोविड सेंटर में रखा जाए। चिकित्सकों ने 100 अतिरिक्त सिलेंडरों की आवश्यकता बताई। इस पर जिला अधिकारियों ने जिले में उपलब्ध न होने की बात कही। इस पर लोढा ने संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा से फोन पर बात कर जिला चिकित्सालय सिरोही के लिए अन्य जिलों से 100 सलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। स्थानीय चिकित्सा विभाग ने टेंडर भी जारी किया था, लेकिन आपूर्ति के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया।
लोढा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे डाक्टर व नर्सिंग स्टाॅफ जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करवाए। इसी तरह जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों व पेरामेडिकल पदों पर ड्यूटी बी आधार पर कार्मिक नियुक्त करे। लोढा ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से भी फोन पर चर्चा की ओर उनसे फीडबैक लिया।
लोढा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर कहा है कि 10 फिसदी पेरामेडिकल स्टाॅफ कोविड वार्ड का कोरोना संक्रमण हो चुका है एवं मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी रही है। अतः नर्सिंग, वार्डबाॅय, हेल्पर, स्वीपर, प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये लगाने हेतु स्वीकृति प्रदान करे एवं बजट आवंटित करे। आपदा विभाग ने कार्मिक लगाने के लिए आपदा मद से अनुमति प्रदान नहीं की है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने पत्र लिखा था। विधायक लोढा ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिखी समस्याओ व आम जन के फीड बेक से मिले अनेक सवालों पे डॉक्टर व अधिकारी रटे रटाये जवाब देते रहे पर राज्य सरकार की गाइड लाइन व चिकित्सा सुविधाओं और आगामी महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने में कोई पूर्व तैयारियां नही दिखी जिस पर विधायक ने चेताया कि आगे के एक महीने की प्लानिंग की तैयारी कर के रखो।