खास खबर

कोविड 19 महामारी के चलते बैंकर्स समिति ने 26 अप्रेल से बदला बैंकों का समय

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर बैकिंग समय में परिवर्तन भारतीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार 22 अप्रेल राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान की विशेष उपसमिती की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

जिसमे राज्य कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण तथा बैंक ग्राहकों व कार्मिकों की सुरुक्षा को ध्यान में रखते हुए बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लेन देन का समय 26.अप्रेल से 15 मई तक प्रातः 10.00 बजे से र्दोपहर 2.00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है।

इस समय के दौरान बैंक में आवश्यक बेंकिंग सेवाएं, नकद जमा,निकासी, आरटीजीएस/ remittance, प्रेषण,समाशोधन,सरकारी लेन देन सुविधा प्रदान की जाएगी। केंद्र/ राज्य सरकार के स्तर से निर्धारित अन्य आवश्यक कायों को बैंकों द्वारा प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

ग्राहक ज्यादा से ज्यादा डिजिटल व्यवहार को प्राथमिकता दे और घर बैठे वीसी के माध्यम से भी लेन देन कर सकते है।

Categories