कोरोनावायरस

जिला मुख्यालय पर निषेधाज्ञा का जम कर उड़ता रहा मख़ौल

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

अस्पताल में डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ मुस्तेद पर मोनिटरिंग के अभाव में हवा पानी को भी तरसे मरीज। जिला कलेक्टर व विधायक को संभालने होंगे हालात।

बेपरवाह जनो से बढ़ सकता संक्रमण। आज आये 680 कोरोना पॉजिटिव,10 जन हुए काल कवलित।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन ब दिन गहराता जा रहा है।पांचो तहसील के नगरीय व ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण का कहर उफान पे है। राज्य सरकार की जारी निषेधाज्ञा पर जिला प्रशाशन की गाइड लाइन पर भले ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा हो और संक्रमण ने हर मोहल्ले में दस्तक दी हो पर बेपरवाह जन बेमतलब घूमने से बाज नही आ रहे आज सुबह से ही बाजार खुलने की अलग-अलग समय गाइड लाइन के अनुसार अनुमत दुकानें खोलने के लिए कहा गया था लेकिन आज का नजारा इस तरह दिखा कि हर कोई व्यक्ति अपनी अपनी दुकान के बाहर खड़ा था और ग्राहक का इंतजार कर रहा था लेकिन समय की पाबंदी भी थी इस पाबंदी को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई फोटो भी वायरल हुए तो कहीं भीड़ के फोटो भी वायरल हुए ना कहीं कोरोना का डर दिखा डर दिखा तो पुलिस का डर दिखा और समय अनुसार जिस की बारी आई उसने दुकान खोल दी दुकान खोलने के उपरांत ग्राहकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली लेकिन प्रशासन की गाइडलाइन कहीं काम नहीं आई ना कहीं गोले दिखे ना कहीं सोसल डिस्टेंस दिखा ना सेनिताइजेशन ओर सरकारी गाइड लाइन कागज के अंदर सिमट कर रह गई।

जिला प्रशासन की गाइडलाइन में शादी की सीजन देखते हुए अनुमत दुकानों को सख्त हिदायतों के साथ छूट दी होने के कारण कपड़े और टेलर की दुकान में भी भीड़ देखने को मिली जब भीड़ के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई और ल जैसे ही पुलिस प्रशासन की गस्त बाहर निकली जैसे ही बाजार सुनसान हो गया और भोम्पू प्रचार के अंदर जिला प्रशासन चेतावनी देता रहा लेकिन प्रशासन की चेतावनी दुकान के बाहर से निकलने के बाद वापस ऐसी की ऐसी ही दिखी और यही मानवीय कमजोरी संक्रमण को भयावहता दे रही है ओर कोराना पेशेंट दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।जिले में आज 680 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए व 10 जन ने प्राण गवाए।

जिला मुख्यालय पर दुकानदार भी गाइड लाइन की धत्ता उड़ाते दिखे। शाम होते-होते डिप्टी मदन सिंह और नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कपड़े की दुकान 5:30 बजे तक भी खुली रखने पर कार्रवाई की गई राजकीय चिकित्सालय सिरोही में कोविड पेशेंट ओर संदिग्धों का दवाब बढ़ता जा रहा है इस बात में कोई संदेह नही की तीन चिकित्सक व 50 के करीब नर्सिंग स्टाफ जी जान से कोरोना मरीजो की देखभाल जान जोखिम में डाल कर कर रहा है और सफाई कर्मियों की सेवा की कोई कीमत नही लगा सकता

लेकिन राजकीय चिकित्सालय की में तकनीकी व सेवाओ में त्रुटि की सुचारू मोनिटरिंग नही होने से कोरोना वार्ड में पंखों की खराबी से मरीज भीषण गर्मी में कराह उठे जिसके फ़ोटो सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद पीएमओ प्रबंधन हरकत में आया जिसका जवाब डा निहाल सिंह मीणा ने दिया और ततपरता से दोनो पंखे ठीक करवाये इसी तरह रात्रि में पीने के पानी के लिए पुकार उठी और फोन आया तो उसने 24 पानी की बोतल वार्ड में पहुचाई। हालांकि जिला कलेक्टर बीपी कलाल,एसपी हिम्मत अभिलाष टांक,सरकारी गाइड लाइन के पालन में जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को जिले भर में एलर्ट किये हुए है व सीएमएचओ व पीएमओ भी हालात पे नजर रख सेवाओ में कमी नही आने दे रहे पर सुचारू मोनिटरिंग के अभाव में जिला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में त्रुटियां फुट पड़ती है।कोविड संक्रमण में उपचार व मरीजो को राहत देने में सांसद देवजी पटेल,विधायक सन्यम लोढा,समाराम गरासिया,जगसी राम कोली भी ऑक्सीजन ,इंजेक्शन व चिकित्सा सुविधाओं के लिए उनकी निधि से फंड मुहैय्या कराने की अनुशंषा कर चुके है व दानदाता भी बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे है।

जिला मुख्यालय में राजकीय चिकित्सालय की सुविधा और बेहतर करने ,चिकित्सालय में शौचालय व यूरिनल स्वच्छ रखने व मरीजो को अनुकूल स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण देने के साथ सरकारी गाइड लाइन का सख्ती पूर्वक पालन कराने में तीनों विधायको को जिला प्रशाशन व व्यपार मण्डल के साथ ठोस योजना बनानी होगी और जो सार्वजनिक रूप से जनता के संपर्क में आते है उनका आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य करवाना होगा व जनता को भी राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन स्वयं ,परिवार व आमजन को बचाने में एक मूवमेंट बना कर काम करना होगा।

कोरोना की दूसरी लहर घातक है जिसे राज ,समाज,प्रशाशन ओर जन प्रतिनिधि मिल कर ही लड़ सकते है।

Categories