खास खबर

एस. पी. नर्चर में मनाया ऑनलाइन अर्थ डे

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | शहर की एस. पी. नर्चर स्कूल में ऑनलाइन अर्थ डे मनाया गया । प्रभारी सरोज शर्मा के अनुसार इस ऑनलाइन आयोजन में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पृथ्वी का महत्व समझाया गया ।

बच्चों द्वारा पृथ्वी के सुंदर चित्र बनाये गए जिसमे वेदान्त, लावण्या, रुदराज, आयुष्मान, प्रांशु, नव्या, स्वयं, अर्पिता, वानी, हितेन, आयुष , मानव, सुशांत, गुनीत, अभ्युदय, प्रखर, रुद्र प्रताप, तक्ष , हेमाक्षी, प्राची, योगेश, हिमांशी, सिद्धि, प्रत्युशराज, भव्यराज, समृद्धि, कमलदीप, इशिता आदि ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।

अध्यापिकाओं द्वारा पृथ्वी को स्वच्छ रखने की सिख बच्चों को दी गई एवं जो चीज़े हमे पृथ्वी से मिलती है उनका सन्तुलित उपयोग करने के बारे में बताया गया, प्रकृति के किसी भी संसधान का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है यह समझाया गया । इस अवसर पर योगिता शर्मा, शशि भाटी, अनिता डांगी, शीतल वेदी एवं अनिता चौहान ने सहयोग किया ।

Categories