कोरोनावायरस

कोरोना के बढ़ते संक्रमण में आयुक्त, तहसीलदार व सीआई ने किया नगर में पैदल मार्च

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

नगर परिषद व पुलिस ने कांटे चालान।

रिपोर्ट हरीश दवे

जनता भी रहे सचेत, जिला प्रशाशन से सख्त कारवाई हो जनता की दरकार। जिले में कोरोना संक्रमित हुई 606 जन, जिला प्रशाशन चौकस।

सिरोही कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है और नगर के विभिन्न वार्ड मोहल्लो में कोरोना के खतरे ने दस्तक दे है।कोरोना के खतरे के मद्दे नजर राज्य सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है।तथा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों व पुलिस थानों को कोरोना गाइड लाइन के सख्ती से पालन के निर्देश दे दिए है।

जिसके तहत आज अवकाश के दिन भी आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी, तहसीलदार नीरज कुमारी व सीआई कोतवाली सिरोही अनिताजी रानी मय स्टाफ व पुलिष कर्मी पैदल गश्त पे निकले और मुख्य मार्ग,बाजार व गलियों में आम जन को कोराना के खतरे को लेकर आगाह किया व जन जागरण किया व व्यापारियों को भी आवश्यक निर्देश देते हुए मास्क पहिनने, सोसल डिस्टेंस के पालन व कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने के प्रति आगाह किया व बिना मास्क पहिनने वालो व दुकानदारों के चालान बना पुलिष व नगर परिषद की टीम ने 7700 वसूल किये।।

नगर में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है ।तथा अल सवेरे से अनेक स्थानों पे सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ती है और जिला प्रशाशन, पुलिष प्रशाशन प्रभाव शाली जनो के दवाब में कार्रवाई करने से कतराता है।मौजूदा दौर में विभिन्न व्यापार मंडल व आम जनता की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है।सार्वजनिक जीवन मे ज्यादा जनो के संपर्क में आने वालों को कोरोना जांच करवानी चाहिए व नगर परिषद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग जोन से बस स्टैंड रोड, चाय की दुकान,नगर परिषद की जमीन पे खड़ी सब्जी विक्रेता,फल फ्रूट वालो को सोशल डिस्टेंस की पालना व बाहर से ओवर लोड रिक्शा व सवारियों का परिवहन नही करना चाहिए।

अगर नगर को सुरक्षित रखना है तो जनता,व्यपारि जिला प्रशाशन को सख़्ती से कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी।

Categories