राजस्थान फ़िल्म अकादमी में राजस्थान दिवस को लेकर हुए रोचक आयोजन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिसका डिजिटल विडियो प्रसारण
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही वेश्विक महामारी कोरोना काल को देखते हुये बडे रोचक ढंग ओर डिजिटल लाइव माध्यम से 72 वे राजस्थान दिवस का पर्व राजस्थान फिल्म एकेडेमी मे मनाया गया।
सिरोहीवाले, LTF ऑर राजस्थान फिल्म अकादमी इन सभी के पेज से डिजिटल लाइव किया गया।
जिसे देश विदेश के लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया।
राजस्थान फिल्म एकेडेमी सिरोही के मंच पर राजस्थानी लोक गीतो की प्रस्तुती देकर कलाकारो ने विभीन्नं प्रकार से राजस्थानी रंग से मंच को भर दिया।
आज अकेडमी के मंच पर गायक मनीष कालन्द्री, सोनुराज काल्न्द्री, हितेश पाडिव, गोविन्द माली ऑर गिटार वादक अमन आब्बासी, निर्मल प्रजापत, इशान आब्बासी सभी ने सुर ओर ताल की महक मंच पर बिखेरी।
कार्यक्रम मे ऐंकर मनीष उपमन्यु झाडोली ने अपनी वाणि से इश मरूधरा की तारिफ मे चार चांद लगा दिये।
कार्यक्रम मे एकेडेमी के निर्देशक दिलीप पटेल सिरोही ने सभी प्रदेश वासियो का इसअवसर पर बधाई दी ऑर अपने राज्य राजस्थान के स्थापना दिवस को हमेशा बड चद्कर हर वर्ष मनाने की इचा जाहीर की साथ ही उन्होने कहा की राज्य के हर जिल्ले मे एसी फिल्म अकादमी खुले ताकी कलाकारो को एक मंच मिल सके ताकी वो अपने सपनो को उड़ान दे सके।