खास खबर

बारिश में आ रही बाधा, ठेकेदार ने कमाए ज्यादा

सिरोही ,,, न्यूज़ ब्यूरो

जहा एक ओर पूरे प्रदेश भर इंद्रदेव की जमकर मेहरबानी हो रही थी वही सिरोही में मायूसी का आलम दिखाई दे रहा था लेकिन कल रात से आये मौसम में बदलाव के बाद अचानक इंद्रदेव ने दस्तक देकर शहरवासियों के चेहर पर पड़ी चिंता की लकीरों को बीबी धो डाला है।

जगह जगह हुआ भराव
कल रात से हुई बारिश जे चलते , सदर बाजार आयुर्वेदिक चौराहा, धर्मशाला रोड़ ,सरजावाव दरवाजा ,छोटी मस्जिद रोड पर पानी ही पानी जाता जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों ओर पैदल लोगो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । इतना ही नही जगह जगह पड़े खड्डे ओर उसमे भरे पानी के कारण आ रही संस्याओ के चलते आमजन ने नगर परिषद को भी जमकर कोसा

ठेकेदारों ने किया कबाड़ा
इतना ही नही नगर परिषद के ठेकेदारों ने गली मोहल्लों में अभियंताओं के सरंक्षण में करवाये गुणवत्ता रहित सड़क निर्माण कार्यो से नगर के प्रमुख चौराहे मार्ग, जलदाय विभाग द्वारा पुराना बसस्टेंड से रामझरोखा खोदी सड़क, चिराग गारमेंट के बाहर टूटी सड़क, जेल रोड तक टूटी फूटी सड़को में संतुलन बिगड़ने पर दुर्घटनाये होती है पर नगरपरिषद जलदाय विभाग को बारिश से पहले सड़क मरम्मत की नही सूझी जिसके चलते आज आमजन को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है

ठेकेदारों की हुई कमाई
वही देखा जाए तो कोई भी वार्ड या शहर हो नगर परिषद के ठेकेदारों द्वारा बरती गई सड़को, नालियों में बरती गई अनियमितता ओर मिलीभगत के चलते आज सिरोही के सड़को ओर नालियों की हालत बाद से बदत्तर हुई है लेकिन मिलीभगत के चलते कभी भी कार्यवाही नही की गई जिससे जहा आमजन जमकर बारिश के दिनों में परेशानी में दिख रहा है वही पिछले पांच वर्षों में पालिका कोष का भी जमकर नुकसान हुआ है

 

आज की बारिश ने सिरोही नगर परिषद की सफाई व्यवस्था और सड़क निर्माण कार्यो की कलई उजागर कर दी है।गत वर्षों में ठेकेदार अभियंताओं की साठ गाठ में नगर में गौरब पथ समेत प्रमुख चैराहो की टूटी फूटी सड़क से आम जन को आवागमन में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा और गलत नालो के निर्माण से लोगो के घर मे पानी घुसा।जिला प्रशासन और विधायक संयम लोढा को नगर में गत वर्षों घटिया सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ करवाई करनी चाहिए


क्या कहते हैं हरीश दवे शहरवासी


देवनगरी सिरोही का कालका जी मानसरोवर अखेलाव तालाब के जल आवक मार्ग झोप ओर बुझ नाले पर अतिक्रमण ओर जल आवक मार्ग पर अवरोधकों से झोप ओर बुझ नाले में जल की आवक नही हुई।क्यो की 4 लेन हाइवे निर्माण के दौरान जल आवक मार्ग स्तोत्र प्रभावित हुए।।कालकाजी बांध ओर झोप बुझ के अवरोधक हटाने के लिए 2 दशक से संघर्ष कर रहे हिन्दू वेव के संयोजक ओर जल बिरादरी के मीडिया प्रभारी हरीश दवे ने कालकाजी बांध में पानी नही आने की प्रमुख वजह उड़े वारा का पानी सानवाड़ा से आगे झाड़ोली नदी में मोड़ने से बुझ में पानी की आवक नही हुई अगर जल संसाधन खण्ड ने इस बाबत कारवाई की होती तो अब तक कालकाजी बांध भर चुका होता।अब नगर की जनता को सोचना चाहिए कि यह तीनों तालाब भरेंगे तो कुए बावड़ी रिचार्ज होंगे।अन्यथा अवैध बोरिंग ट्यूबवेल से भूगर्भ जल स्तर में गिरावट ओर सिरनवा की पहाड़ियों का वर्षा जल रोकने में प्रबन्ध नही किये आज भी पेयजल संकट से जूझती सिरोही की जनता को जल किल्लत का सामना करना पड सकता है।

Categories