खास खबर

एबीवीपी ने जिला कलेक्टर को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिरोही द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

जिला संयोजक शैतान सेन ने बताया कि अभाविप द्वारा प्रदेश भर में सरकार की विफलता व बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी सम्बन्ध में सिरोही जिला मुख्यालय पर बाबा रामदेव से कलेक्टर परिसर तक एक पैदल मार्च करके धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया ।

इस मौके पर प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रवि जोशी ने बताया कि प्रदेश में चारों तरफ भय का वातावरण बन गया है, एक छोटे बच्चे से लेकर वृद्धजन तक सभी परेशान है, सरकार आम छात्रों की आवाज तक नहीं सुन रही है, उनके ऊपर लाठीचार्ज कर रही है, जगह जगह दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं राजस्थान देश में पहले नम्बर पर आ चुका है, हत्याओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, ऐसी सरकार को अपनी विफलता मानते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ।

प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख कीर्ती पटेल, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य जयेश सोलंकी व दशरथ ने भी प्रदेश के सभी वर्गों को हो रही समस्याओं व विद्यार्थी वर्ग की छात्रवृत्ति रोकने को लेकर कड़ा विरोध जताया ।

इस मौके पर भरत पटेल पिंडवाड़ा नगरमंत्री, लव खत्री आबूरोड नगरमंत्री, कुलदील  सिंह, सचिन राजपुरोहित ,नेपाल सिंह,हितेश पटेल,अनिल पंचाल सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Categories