खास खबर

मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर कालन्द्री ब्रह्मधाम में बैठक आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

राजपुरोहित समाज 17 मार्च को सुमेरपुर में भरेगा हुंकार

नवपरगना राजपुरोहित समाज ने संघर्ष समिति को कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का दिया आश्वासन

रिपोर्ट हरीश दवे

 

सिरोही | रविवार को दण्डीस्वामी संत देवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालन्द्री में मनोहर राजपुरोहित नेतरा गुमशुदगी प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में नवपरगना राजपुरोहित समाज ने तन मन धन से सहयोग करने को लेकर आश्वास किया। साथ ही आगामी 17मार्च को सुमेरपुर में ज्यादा से ज्यादा समाज बंन्धुओ को आने की अपील करते हुए पुर्व राज्यमंत्री भारत सरकार शिशुपाल सिह राजपुरोहित ने कहा मनोहर नेतरा पाली गुमशुदगी प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए तथा करीब साढ़े चार साल बीतने के पश्चात भी मनोहर का कोई सुराग नहीं है साथ ही मनोहर के परिजनों का रो रो कर बूरा हाल हो रहा है।

संघर्ष समिति के सयोजक पुर्व सरपंच रामसिंह राडबर ने कहा कि आज समाज को एक जुट होकर मनोहर को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए और 17मार्च को सुमेरपुर में हुंकार भरनी है जिसमें ज्यादा से ज्यादा समाज बंन्धु पहुंचे ताकी शासन और प्रशासन तक हमारी मांग पहुंच सके। पाली भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष करणसिह नेतरा ने उक्त प्रकरण को समाज के लिए गंभीर और ज्वलंत मुद्दा बताते हुए सभी को एकजुट रहने की अपील की। बीटी पुरोहित गणेशराम सिंदरथ चेलाराम सरतरा युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जुगनू वलदरा आदी ने विचार व्यक्त किये। बैठक में सभी ने एक राय होकर संघर्ष समिति को तनमनधन से सहयोग करने तथा 17मार्च को सुमेरपुर में ज्यादा से ज्यादा आने का आवाह्न किया। इस दौरान ईश्वरलाल तंवरी भंवरलाल वेलांगरी बाबुलाल दातराई जेठाराम मेरमण्डवाडा शान्तीलाल सवराटा प्रताप राजपुरोहित कैलाशनगर प्रभाकर कालन्द्री प्रभाराम नून तेजपाल चडुआल प्रकाश आमलारी दिलीप रायपुरीया शंकरलाल लाल कालन्द्री आदी मौजूद रहें।

Categories