खास खबर

आरोहण 2021 थीम पर द्वितीय वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ धूमधाम से आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

बालक बालिकाओं ने मंच पर दी रंगारंग सांस्कृतिक।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड के सांतपुर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आरोहण- 2021 थीम पर द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की मंच पर शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। इस दौरान दर्शक व अभिभावक प्रस्तुतियों के मोहपाश में बंधे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान से समारोह का आगाज हुआ।

विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। नाटक, गीत,नृत्य,कविता की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। जहां पंडाल में बैठे दर्शकों ने खूब बालक बालिकाओं का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हौसला अफजाई करते रहे। वही इस कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, भामाशाह गौरीशंकर कुमावत, मोहन प्रजापत,तुषार त्रिवेदी, हरजीराम चौधरी, विमला शर्मा और आँनलाइन शिक्षण में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का मार्गदर्शन दिया। मन लगाकर कार्य करने व लक्ष्य की ओर बढने की सीख दी। भामाशाहों का विद्यालय परिवार की ओर से ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अध्यापक छगनलाल व शालिनी राठौड़ ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी दलपत राज पुरोहित,प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल गोयल,सरपंच केली देवी, बालिका शिक्षा प्रभारी संदर्भ व्यक्ति सुश्री क्रान्ति राठौड़,एसएमसी अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत, ब्लाॅक सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी मोहनलाल यादव, संस्था प्रधान लीला देवी गरासिया, पुष्पा खण्डेलवाल, छगनलाल, शालिनी राठौड़, फूलाराम,पल्लवी मांगलिक, मोबिना बानु,डायालाल कुमावत हेमलता कुमावत, पुष्पा चौधरी,कृष्णा बारोट,भेराराम प्रजापत, व अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित थे।
आयोजन की विशेष बात यह रही की परम्परानुसार मुख्य द्वार पर सामैया से स्वागत व तिलक किया गया।

Categories