खास खबर

मनोहर सिंह नेतरा अपहरण कांड का नही हुआ राजफाश तो न्याय के लिए लड़ाई अब पाली की सड़कों पे होगी : एडवोकेट राज के पुरोहित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

नए सिरे से सभी पहलुओं पे नई टीम की जांच लाएगी परिणाम : एसपी पाली कालूराम रावत।

रिपोर्ट हरीश दवे

पाली/सिरोही | रास्ट्रीय प्रवासी नेता व महारास्ट्र सरकार के पूर्व काबीना मन्त्री एडवोकेट राज के पुरोहित मुंबई से नेतरा(पाली)पहुचे ओर चार साल पुराने बहुचर्चित"मनोहर अपहरण कांड" के राज फाश को लेकर राजपुरोहित समाज व 36 कौम के प्रतिनिधिमंडल के साथ पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत से मिले और मनोहर अपहरण कांड की वारदात पर विस्तृत चर्चा की पुलिष अधीक्षक जिला पाली ने कहा कि नई पुलिष टीम अनुसंधान कर रही है और जल्दी परिणाम सामने आएंगे।

पाली जिला पुलिष अधीक्षक कालूराम रावत ने पूर्व मंत्री राज के पुरोहित,पूर्व जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा व अपहृत मनोहर के परिजन रमेश सिंह राजपुरोहित व प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए सभी जनो को विश्वास दिलाया कि मनोहर अपहरण केस पाली पुलिष का अहम केस है।हमारे अधिकारी टीम बना नए सिरे से जांच कर रहे है हम इसे चार साल पुराना केस न मान पुराने जांच अधिकारियों का सहयोग लेकर नए सिरे से जांच कर रहे है और जल्दी परिणाम तक पहुचेंगे।

इससे पहले पूर्व मंत्री व रास्ट्रीय प्रवासी नेता राज के पुरोहित मनोहर राजपुरोहित के घर पहुचे व उनके परिजनों से गमगीन माहौल में मिले।व मनोहर के माता पिता और दोनो बहिने राज के पुरोहित से लिपट कर फफक फफक कर रोने लगे और पूरा माहौल गमगीन हो गया व राज के पुरोहित की आंखे भी भर आईं।उन्होंने नम आंखों से मनोहर के माता पिता व बहिनो को सांत्वना दे कर ढांढस बंधाया ओर कहा कि वो उन्हें न्याय दिला कर दम लेंगे। इस अवसर पर हुई बैठक में पूर्व मंत्री राज के पुरोहित ने कहा कि पुरोहित समाज का बालक चार वर्षों से गुम है लेकिन पुलिस इसका पता नही लगा सकी है।

अब तक इस प्रकरण को लेकर इंतजार नही किया जा सकता अगर समय रहते इस अपहरण का राज फाश नही हुआ तो रण होगा और संघर्ष बड़ा भीषण होगा।तथा इस मामले को लेकर राज्य व केंद्र सरकार तक जाएंगे और आवश्यकता पड़ी तो यह आंदोलन पाली की सड़कों पर होगा और 36 कौम की जनता इस आंदोलन को नैतिक संमर्थन दे कर पुलिष महकमे की नींद उड़ाएगी।

इस अवसर पर पाली भाजपा जिलाध्यक्ष मंछाराम परमार,पूर्व जिलाध्यक्ष करण सिंह नेतरा,कोंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चुनीलाल चाड़वास,राजपूत समाज के गोपालसिंह राणावत,जिला परिषद सदस्य कोंग्रेस हरिशंकर मेवाड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेश देवासी ने भी मनोहर अपरहण कांड को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि दलगत राजनीति से परे हम पूरी एकजुटता के साथ इस अपहरण की वारदात को उजागर करने में एक मत 36 कौम के साथ आंदोलन छेड़ सड़क पे उतरेंगे।वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर सभी पार्टी के नेताओ,मंत्रियों,विधायक व सांसदों के अलावा पुलिष के उच्चाधिकारियों के भी नोटिस में लाया लेकिन प्रकरण उजागर नही हुआ।वक्ताओं ने अब इसकी जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग रखी।

Categories