टीम बालिका का हुआ सम्मान
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | जिले के आबूरोड,पिंडवाड़ा, रेवदर व सिरोही ब्लॉक में एजुकेट गर्ल्स संस्था बालिका शिक्षा के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता के लिए कार्यरत हैं जिसमें संस्था वर्ष भर शाला त्यागी , अनामांकित बालिकाओ को चिन्हित करके उन बालिकाओ का शिक्षा की मुख्यधारा में नामाकंन करने में सहयोग साथ ही वर्तमान कोविड की स्थिति में छोटे छोटे समूह बनाकर समुदाय स्तरीय कैम्प विधा का आयोजन करके उन बच्चों को बेसिक शिक्षण के लिए समुदाय में वातावरण निर्माण करने के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में संस्था के साथ ग्राम स्तर से स्वयं सेवकों के तौर पर हर गांव से एक टीम बालिका के तौर पर गाँव के युवा जुड़कर योगदान दे रहे हैं। टीम बालिका अपनी थीम "मेरा गाँव मेरी सनस्या मैं ही समाधान" पर कार्य कर रहे हैं। प्रति वर्ष संस्था द्वारा हर ब्लॉक से एक -एक बेहतरीन कार्य करने वाले टीम बालिका को सम्मानित किया जाता हैं उसी कड़ी में एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा बालिका शिक्षा के लिए ग्राम स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को बेस्ट टीम बालिका अवॉर्ड आबूरोड की टीम बालिका अनिता कँवर ,पिंडवाड़ा के नरेश कुमार रामपुरा, रेवदर के महेंद्र कुमार भटाना व सिरोही की सीमा बामनिया मोहब्बत नगर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला प्रबंधक हितेन्द्र दवे, जिला कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई , आशीष जयनानी, नरेंद सिंह शेखावत, शीतल आर्य, शालू शर्मा, कल्पना पांडे, सोनू आनंद, धीरज वैष्णव , रिंकल सेन, जितेंद्र सेन,विपुल जोशी, मफतलाल, किशन कुमार, भैराराम, रविन्द्र सिंह , भीमाराम,प्रियंका चौहान, रूपेंद्र,हितेश सेन,मनीष सहित संस्था के कार्मिको की उपस्थिति रही।