खास खबर

राज्य मंत्री ने किया राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय संप्रेक्षण गृह का प्रदेश के स्टेट मोटर गैराज, आयोजना (जनशक्ति), भाषा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), आपदा प्रबंधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव एवं सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बाल अधिकारिता विभाग द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोरगृह का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में राज्यमंत्री ने आवासित 05 बालकों से वार्ता की एवं बालकों के दैनिक क्रियाकलापों को जाना। आवासित बालकों की कलाकृति ,निबंध लेख, आदि को पढकर सराहना की। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह सिरोही में स्थित पौषण वाटिका को सम्पूर्ण राज्य में लागू करने के लिए कहा। उन्होंने जिला बाल कल्याण समिति सिरोही से वार्ता की , गृह का सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोरगृह की दी जानकारी

निरीक्षण वक्त सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को अवगत कराया कि बाल अधिकारिता विभाग द्धारा किशोर गृह, शिशु गृह एवं सम्प्रेक्षण गृह का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि गृह से 194 विशेष देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों का गत तीन वर्षो में पुनर्वास किया गया है। गृह में 93 विधि से संघर्षरत बालकों को प्रवेशित किया गया , तथा वर्तमान में विधि से संघर्षरत बालक 5 एवं विशेष देखरेख से संबंधित कोई बालक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि एक बालक को दत्तक ग्रहण में 29 नवम्बर, 2019 में दिया जा चुका है एवं एक बालिका को 03 सितम्बर, 2020 को दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान सभापति महेन्द्र मेवाडा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कल्पना कुंवर राणावत, सदस्य हनुमान सिंह आढा, दरजिंगजी पुरोहित, पार्षद ईश्वर सिंह , सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित व बाबूलाल गरासिया परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजाराम चोधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक विश्नोई ,प्रकाश प्रजापति, एवं राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह सिरोही का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।

Categories