मारवाड मीणा समाज ने ५१ किलो का पुष्पाहार पहनाकर विधायक संयम लोढा का किया स्वागत
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
मारवाड मीणा समाज के पदाधिकारीयो ने कटार भेट कर लोढा का जताया आभार
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | मारवाड आदिवासी बोर्ड का गठन करवाने एवं ऐतिहासिक गौतम बाबा धाम के लिए १० करोड लागत की डबल लेन सडक मार्ग की सौगात देने के लिए रविवार को सैकडो की तादात में मारवाड मीणा समाज के पदाधिकारीयो ने राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ एवं सिरोही के लोक प्रिय विधायक संयम लोढा के निवास पर पहुॅच कर ५१ किलो का पुष्पाहार पहनाकर व मारवाड मीणा समाज का प्रतिक कटार भेट कर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया एवं आभार जताया।
स्वागत से अभिभुत विधायक लोढा मारवाड मीणा समाज के पदाधिकारीयों को हर समय समाज हित में सहयोग देने का भरोसा दिलाया साथ ही कहा कि आदिवासीयो के पिछडेपन को दुर करने के लिए हमेश प्रयासरत रहुॅगा। मारवाड मीना समाज के सेवानिवृत एएसपी बीजाराम मीणा गुढाएन्दला ने पगडी व सयोजक भवर मीणा पोसालिया, संभागीय अध्यक्ष वागाराम मीणा सेवाडी, उपाध्यक्ष तिलक मीणा केसरपुरा, मानाराम मीणा माण्डल, कोषाध्यक्ष प्रकाश मीणा चान्दाणा, महासचिव प्रकाश राज मीणा छावणी, सिरोही जिलाध्यक्ष भानाराम मीणा बीलर, पाली जिलाध्यक्ष पबाराम मीणा कोठार व जालोर जिलाध्यक्ष छगन मीणा हरियाली ,धनाराम मीणा वेराजेतपुरा, नारायण मीणा बापुनगर, प्रभुराम मीणा सैणा सहित अन्य पदाधिकारीयो ने ५१ किलो का पुष्पाहार पहनाकर विधायक लोढा का बहुमान किया। मारवाड मीणा समाज के सहसंयोजक छगन मीणा चान्दाणा,नीरव मीणा पोसालिया,वीराराम मीणा केसरपुरा सहित अन्य पदाधिकारीयो ने मारवाड मीणा समाज का प्रतिक चिन्ह कटार भेट कर स्वागत किया।
इस मौके पर एसीबीओ हरिशंकर मीणा कोरटा, चुन्नीलाल मीणा किरवा, बलाना सरपंच शम्भुराम मीणा, रमशा मीणा सुमेरपुर, रूपाराम मीणा सरपंच केसरपुरा,तगाराम मीणा आहौर, दिनेश मीणा फालना, भवरलाल मीणा बेदाना, मदन मीणा, पूर्व प्रधान मगन मीणा, मंगल मीणा पालडी एम, शंकर मीणा खेजडिया, रूपाराम मीणा सुमेरपूर, खिमसिंह मीणा, भगताराम मीणा जोगापुरा, सकाराम मीणा खेजडिया, मांगीलाल मीणा हरजी,सुमेरमीणा सुमेरपुर, उजाराम केसरपुरा, कानाराम मीणा सहित मारवाड मीणा समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौराण मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक किरण मीणा पालडीजोड ने किया।