उथमण टोल प्लाजा सहित राजस्थान के प्रत्येक टोल प्लाजा पर पशु राहत वाहन मुहैया करवाने की मांग कोंग्रेस ब्लॉक एसटी प्रकोष्ठ ने की
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | जिले के प्रवास पर आए खान एवम गोपालन मन्त्री प्रमोद जैन भाया को शिवगंज ब्लॉक कमेटी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व डेलिगेट पंचायत समिति शिवगंज मंगल कुमार मीणा ने गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को ज्ञापन सौंपा।
विधायक लोढा की उपस्तिथि में ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि पालड़ी एम सहित आसपास के इलाकों में नजदीकी फोर लाइन पर वाहन की टक्कर से कई पशु दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो कई सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े मिलते हैं या फिर इलाज के अभाव में तड़पते हुए मिलते है घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गत 2015 से लगातार पशु राहत वाहन मुहैया करवाने की मांग राज्य सरकार जिला प्रशासन टोल प्रशासन से की जा रही है पर आज दिन तक कल पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हुई है पशु यदि समय पर गौशाला नहीं पहुंचा पाते हैं तो वह काल ग्रास बन जाते हैं
आए दिन पशुओ के साथ दुर्घटना हो रही है घायल को सुरक्षित स्थान पर भेजना भी जरूरी मानते हैं स्वयं किराए के वाहन के माध्यम से पीएफए प पाजरापोल गौशाला जोधपुर नागौर गौशाला भेजना पड़ता है यदि टोल प्रशासन के पास गाड़ी की व्यवस्था हो तो समय पर घायलों को गौशाला या पशु चिकित्सालय लाकर इलाज उपचार करवाया जा सकता है
लेकिन यह व्यवस्था ना होने के कारण गौ भक्तों दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है टोल प्लाजा भी घायल गौ माता को ले जाते वक्त टोल वसूल किया करता है और आए दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है डिवाइडर के दोनों और लोहे की जाली की व्यवस्था की जाए तो कुछ हद तक आप से कम हो सकते हैं वहीं मीणा ने बढ़ाया है कि बेजुबान पशुओं के हितों में आप सिरोही जिले की जनता का मान रखते हुए जल्द से जल्द पशु राहत वाहन मुहैया करवाएं और राजस्थान के प्रत्येक टोल प्लाजा पर भी ऐसी सुविधा हो ताकि दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को समय पर गौशाला भेजा जा सके इस संबंध में मैंने आपको पूर्व में भी अवगत करवाया गया था व राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भी खून से खत लिखकर इस मामले से अवगत करवाया गया है एसपी सहित पालड़ी एम पुलिस थाने में इस संबंध में सीएम ने जानकारी ली थी पर अभी तक कोई सुविधा नहीं हुई है अतः इस मामले को विधायक संयम लोढ़ा व आप दोनों मिलकर विधानसभा में उठाए ताकि राजस्थान के प्रत्येक टोल प्लाजा पर पशु राहत वाहन मुहैया हो सके और हमारी गौ माता सुरक्षित रहे।