खास खबर

पिपलेश्वर महंत भगीरथ गिरी की हत्या प्रकरण का राजफाश, अनेक वारदाते उजागर : एसपी हिम्मत अभिलाष टांक सिरोही

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पिपलेश्वर महादेव महंत भागीरथ गिरी की हत्या प्रकरण का राजफाश कर दो अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों की गिरफ्तारी से दर्जनों नकबजनी, चोरी, सेंधमारी, लूट, वाहन चोरी, हत्या आदि वारदातों का खुलासा, अभियुक्त इस्लाम जेल सुरक्षा से चल रहा था फरार।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | गत दिनों शिवगंज तहसील के पालड़ी एम पुलिस थाने के दो गाँव अरठवाड़ा में रतन मेघवाल ओर वेरा विलपुर में महंत भगीरथ गिरी जी महाराज की हत्या प्रकरण से क्षेत्र वासियो में भय व्याप्त हो गया था जिसमे आज सिरोही पुलिस ने पिपलेश्वर महंत पर प्राणघातक हमला करने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता अर्जित की ओर इस प्रकरण में लिप्त अन्य जनो व अरठवाडा के नृशंश हत्याकांड के अभियुक्तों की धरपकड़ में पुलिस टीम दक्षता से कार्य कर रहीं है और इस प्रकरण में शामिल अभियुक्त शीघ्र पुलिष व कानून के शिकंजे में होंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टॉक ने आज पत्रकार वार्ता में श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में अज्ञात मुल्जिमों द्वारा संत की निर्मम हत्या कर मंदिर में लूट करने की वारदात का राजफाश करते हुए बताया कि हमने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया जा कर जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए ! जिस पर मिलन कुमार जोईया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व किशोर सिंह आरपीएस वृताधिकारी पिंडवाड़ा के निकटतम सुपरविजन के निकटतम सुपर विजन में जिला साइबर सेल सिरोही द्वारा प्रदान किए गए तकनीकी सहयोग से छगनलाल डांगी उनिपु थानाधिकारी स्वरूपगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शातिर नकबजन इस्माल खान सुमरा उर्फ मोंटू पुत्र मेहराब जाति मोईला मुसलमान निवासी बालुन्दरा पुलिस थाना अमीरगढ़ जिला साबरकांठा गुजरात तथा उसके सहयोगी रमेश कुमार पुत्र मोडाराम जाति मेघवाल निवासी केसवना पु.था. कोतवाली जालौर को दस्तयाब कर तकनीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पुलिस थाना पालडी एम क्षेत्र के गांव वेरा वीलपुर मैं स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में लूट वह महंत श्री भागीरथ गिरी उर्फ भगवत गिरी महाराज की हत्या करना स्वीकार किया जिस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ! अभियुक्तों से और भी काफी वारदातें खुलने की संभावना है।

घटना :- दिनांक 1 फरवरी 2021 को दोपहर में श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर वेरा वीलपुर में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा महंत श्री भागीरथ गिरी की हत्या करने की नियत से सिर पर चोटे मारी जिससे महंत श्री भागीरथ गिरी गंभीर घायल हो गए जिनकी बाद में दौराने इलाज मृत्यु हो गई वगैरा प्रकरण संख्या 20 दिनांक 1 फरवरी 2021 पुलिस थाना पालडी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान व अज्ञात अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई ।गिरफ्तार किए अभियुक्तों से गुजरात,सिरोही व जालोर थाना क्षेत्रों में की गई वारदातों का भी खुलासा हुआ।

एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि गठित टीम में छगन लाल डांगी थानाधिकारी सरूपगंज सरिता उप निरीक्षक पुलिस थाना अधिकारी कालंद्री हजाराम मारु, राजेंद्र सिंह मांगीलाल भजनलाल बाबू सिंह वागा राम हरिराम छगनलाल शैतानाराम हरि सिंह, साइबर सेल करणी दान उपनिरीक्षक प्रभारी रमेश कुमार कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह, सुरेश कुमार नरेंद्र कुमार आदि की इस प्रकरण को उजागर करने में भूमिका अहम रही।इस टीम का काम सराहनीय होने से इन्हें प्रशंशा पत्र मय नकद इनाम से पुरुस्कृत किया जाएगा।

Categories