खास खबर

रतनलाल मेघवाल हत्यारो को शीघ्र ही पकड़ा जाएगा: लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

विधायक संयम लोढा ने मृतक परिजनों एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में आश्वस्त किया

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, 16 फरवरी। विधायक संयम लोढा ने मृतक रतनलाल मेघवाल के परिजनों एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में आश्वस्त किया कि रतनलाल मेघवाल हत्यारो को शीघ्र ही पकड़ा जाएगा, पुलिस का अन्वेषण जारी है और कुछ संदिग्ध लोगो के गुजरात मे टेस्ट करवाकर मामले की सच्चाई सबके सामने लाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहां कि पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु प्रस्ताव पीड़ित प्रतिकर के तहत भिजवा दिया है।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने कहां कि कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में अब तक 8 लोगो से पूछताछ की गई है, कुछ और लोगो पर भी संदेह है जिनसे जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक का लिया गया विसरा एसएफएल परीक्षण के लिये विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया पर्यवेक्षण प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह के नेतृत्व में अलग अलग विशेष टीम का गठन किया गया है जो लगातार अज्ञात मुल्जिमों की तलाश एवं संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। अलग अलग मोबाइल की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया जा रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह, थाना अधिकारी सुजाना राम, सरपंच मुकेश राणा, उप सरपंच भरत जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश राठौड़, पूर्व सरपंच पीराराम, प्रवीण रावल, प्रताप सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चुनाराम मेघवाल, गोविंद मेघवाल आदि मौजूद थे।

Categories