खास खबर

बसंत पचमी का उत्सव मनाया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही शहर के गांधी पार्क में बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया । कार्यक्रम के प्रभारी भीख सिंह भाटी योगाचार्य के मार्गदर्शन व नेतृत्व में सरस्वती की पूजा ,स्तुति आरती की गई ।

कार्यक्रम में बसंत पंचमी के उत्सव पर पंडित प्रदीप कुमार दवे ,शिक्षाविद गणपत सिंह देवड़ा ,शिक्षक नेता गोपाल सिंह राव ,राजेंद्र सिंह तोमर ,गायत्री परिवार के रमेश कुमार मिस्त्री , संपत मिस्त्री ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रदेश सह मंत्री श्रीमती आशा देवड़ा ,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुश्री सविता कुमारी गर्ग ने सरस्वती वंदना व प्रेरणादायी गीतों की प्रस्तुति दी ।

कवि दिलीपसिंह "दीपक" ने मां शारदे तथा राधा कृष्ण पर काव्य पाठ किया । उपस्थित सभी संभागियों ने मां सरस्वती की पूजा पाठ करके योग किया। इस कार्यक्रम में 90 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सुराणा का बहुमान किया ।

पंडित प्रदीप दवे सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, गणपतसिंह देवड़ा सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ,भीख सिंह भाटी योगाचार्य , भारत चाणक्य परिषद के प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह राव ,राजेंद्र सिंह तोमर ,संपत मिस्त्री, गायत्री परिवार के रमेश मिस्त्री, कालूराम पुरोहित, संपत कुमार ,गोपाल सगरवंशी ,रामचंद्र प्रजापत,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कवि दिलीप सिंह दीपक , पप्पू राम कलावंत, विजय कलावंत सहित सिरोही शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Categories