प्रभारी मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ तीन दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, प्रदेश के प्रभारी मंत्री एवं खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ 17 फरवरी से 19 फरवरी तक तीन दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग ।
प्रदेश के प्रभारी मंत्री एवं खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ 17 फरवरी को दोपहर एक बजे जयपुर से प्रस्थान कर सांय 7 बजे जीरावला जैनतीर्थ आएंगे।
रात्रि विश्राम जीरावला जैनतीर्थ में करेंगे। 18 फरवरी को दोपहर एक बजे जीरावला जैन तीर्थ से रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे जालोर पहुंचेगे व सर्किट हाउस में जन सुनवाई करेंगे एवं अपरान्ह 4 बजे जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। जालोर से सांय 7 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे पावापुरी गौ शाला आएंगे।
वहां गौ शाला का निरीक्षण करेंगे एवं रात्रि विश्राम पावापुरी गौशाला में करेंगे। 19 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे पावापुरी गौशाला से रवाना होकर दोपहर एक बजे सिरोही आएंगे एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे एवं 1.30 बजे जिलाधिकारियों की बैठक लेंगे।
अपरान्ह 4 बजे सिरोही से रवाना होकर 4.30 बजे शिवगंज में फ्री वाई फाई जोन का उद्घाटन करेगे व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सांय 6.30 बजे शिवगंज से रवाना होकर बारा जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी अति0 जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने दी।